थाना देहात बलात्कार का आरोपी घटना के 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार रिपोर्ट जमील खान


 थाना देहात बलात्कार का आरोपी  घटना के 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार

थाना देहात में फरयादीया  उम्र 14 वर्ष के द्वारा थाना पर आरोपी उदय भान लोधी नि. मवई के विरुद्ध रिपोर्ट किया कि वह दिनांक 3.9. 19 को दोपहर करीबन 2:00 बजे अपने खेत पर बेल चला रही थी कि तभी गांव के उदय भान लोधी ने आकर जबरदस्ती पकड़कर झाड़ियों में ले जाकर बुरा काम किया है ।
              फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक 181/19 धारा 376- 2-1 506 ताही.  3/4 पाकसो एकट  का दिनांक 3.9 .19 का कायम किया गया अपराध कायमी के बाद घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी उदय भान  की पता रसी की गई जो आरोपी उदय भान लोधी पिता मुन्ना लाल लोधी उम्र 25 साल  घटना घटित करने के बाद रुहपोश हो गया था जिसकी तलाश की गई जो दूधिया निखिल के पास नरेगा ग्राम मवई में छिपा था जिसे दिनांक 4 मई को बड़ी हिकमत अमली से गिरफ्तार किया गया आरोपी उदय भान लोधी थाना का गुंडा बदमाश है जो श्रीमान जिलाधीश महोदय टीकमगढ़ के आदेश दिनांक 22. 10.18 को मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 3/ 5 के तहत जिला एवं सरहदी जिलों की सीमा से 1 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया था जो वर्तमान में भी जिला बदर है।
 आरोपी उदय भान लोधी को पूर्व में भी दिनांक 23.2.19 को जिला बदर आदेश के उल्लंघन पर राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 -25/ 27 आर्म्स एक्ट में अपराध क्रमांक 34/ 19 कायम कर गिरफ्तार किया गया था। जिसके विरुद्ध थाना पर पूर्व से कई अपराध दर्ज हैं आरोपी आदतन अपराधी एवं स्वच्छंद प्रवृत्ति का है उक्त घटना घटित होने के बाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनुराग सुजानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान एसडीओपी टीकमगढ़ के द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था जो थाना प्रभारी देहात उनी. नसीर फारुकी प्रधान आरक्षक 595 हकीमुद्दीन आरक्षक 185 रविंद्र आरक्षक चालक 450 केशव यादव आरक्षक 301  तरबूज की महत्वपूर्ण भूमिका रही गिरफ्तार सुधा आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV