दंगल में पहलवानों ने दिखाए दावपेंच
कटेरा (झाँसी) मेला जलविहार महोत्सव की कार्यक्रम की श्रृंखला में अखिल भारतीय विराट दंगल का आयोजन किया गया।
जिसमे नामचीन पहलवानों ने खूब ताल ठोंकी।
नामचीन पहलवानों के दाँव-पेंच देखने के लिये झलकारीबाई स्टेडियम मेला ग्राउण्ड पर बनाया गया अखाड़ा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
दंगल का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी श्यामसुन्दर सिंह व विशिष्ट अतिथि समाजवादी के जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह व उनके साथ केके यादव, मुकेश यादव गुड़ा प्रधान ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि पहलवानों से हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ कराया।
उन्होंने कहा निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है।
बोले, हार से पहलवानों को निराश नहीं होना चाहिये, बल्कि उसे सीख लेनी चाहिये।
अपनी कमी को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।
पहली कुश्ती सागर बबीना और मनोज यादव मऊरानीपुर के बीच हुई। जिसमें बराबर रहे कुश्ती में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दूसरी कुश्ती महिला पहलवान मंजू कुशवाहा बिहार केसरी व दीपू योगी कटेरा के मध्य हुई जी जिसमें महिला पहलवान मंजू कुशवाहा ने दीपू योगी कटेरा को एक बार मे ही पटकनी दे दी। इस दंगल में 30 से अधिक कुश्तियां हुई। अंत मे गजेन्द्र झाँसी व दौलत दिल्ली के बीच हुई। जिसमे 12 मिनट के बाद बराबर रहे।
जिसमे बबीना, झाँसी, ग्वालियर, बरुआसागर कटेरा सहित अन्य जगहों के पहलवानों ने जौहर दिखाए।
हल्की बारिश में दंगल देखने को लोग उत्साहित रहे।
संचालन मेहरबान सिंह ने किया।
निर्णायक की भूमिका चंद्रप्रकाश राय ने अदा की।
दंगल के दौरान पुलिस व्यवस्था चौकस रही। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा दल बल के साथ मौजूद रहे। मेला संयोजक राजेन्द्र सिंह बुन्देला
नगर अध्यक्ष मधुकर शाह बुन्देला, ओमप्रकाश लिपिक, धर्मप्रकाश पाण्डेय पार्षद, रुपेन्द्र राय पार्षद, रविन्द्र साहू पार्षद, कृष्णलाल आर्य, गंगाराम पार्षद, विनोद श्रीवास पार्षद, रुद्रप्रताप राजपूत, नीतेश सोनी, मुकेश वर्मा, सुखनंदन वर्मा, कैलाश यादव, नीलू गुप्ता, जावेद हुसैन, महेश जैन, बाबा यादव, किशुन श्रीवास, आदि ने अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
कटेरा (झाँसी) मेला जलविहार महोत्सव की कार्यक्रम की श्रृंखला में अखिल भारतीय विराट दंगल का आयोजन किया गया।
जिसमे नामचीन पहलवानों ने खूब ताल ठोंकी।
नामचीन पहलवानों के दाँव-पेंच देखने के लिये झलकारीबाई स्टेडियम मेला ग्राउण्ड पर बनाया गया अखाड़ा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
दंगल का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी श्यामसुन्दर सिंह व विशिष्ट अतिथि समाजवादी के जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह व उनके साथ केके यादव, मुकेश यादव गुड़ा प्रधान ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि पहलवानों से हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ कराया।
उन्होंने कहा निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है।
बोले, हार से पहलवानों को निराश नहीं होना चाहिये, बल्कि उसे सीख लेनी चाहिये।
अपनी कमी को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।
पहली कुश्ती सागर बबीना और मनोज यादव मऊरानीपुर के बीच हुई। जिसमें बराबर रहे कुश्ती में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दूसरी कुश्ती महिला पहलवान मंजू कुशवाहा बिहार केसरी व दीपू योगी कटेरा के मध्य हुई जी जिसमें महिला पहलवान मंजू कुशवाहा ने दीपू योगी कटेरा को एक बार मे ही पटकनी दे दी। इस दंगल में 30 से अधिक कुश्तियां हुई। अंत मे गजेन्द्र झाँसी व दौलत दिल्ली के बीच हुई। जिसमे 12 मिनट के बाद बराबर रहे।
जिसमे बबीना, झाँसी, ग्वालियर, बरुआसागर कटेरा सहित अन्य जगहों के पहलवानों ने जौहर दिखाए।
हल्की बारिश में दंगल देखने को लोग उत्साहित रहे।
संचालन मेहरबान सिंह ने किया।
निर्णायक की भूमिका चंद्रप्रकाश राय ने अदा की।
दंगल के दौरान पुलिस व्यवस्था चौकस रही। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा दल बल के साथ मौजूद रहे। मेला संयोजक राजेन्द्र सिंह बुन्देला
नगर अध्यक्ष मधुकर शाह बुन्देला, ओमप्रकाश लिपिक, धर्मप्रकाश पाण्डेय पार्षद, रुपेन्द्र राय पार्षद, रविन्द्र साहू पार्षद, कृष्णलाल आर्य, गंगाराम पार्षद, विनोद श्रीवास पार्षद, रुद्रप्रताप राजपूत, नीतेश सोनी, मुकेश वर्मा, सुखनंदन वर्मा, कैलाश यादव, नीलू गुप्ता, जावेद हुसैन, महेश जैन, बाबा यादव, किशुन श्रीवास, आदि ने अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता


0 टिप्पणियाँ