देश के अमर सपूतों के प्रत्यक्षीकृत स्थलों से उनकी पावन मिट्टी लेकर आए पत्रकार रिपोर्ट जमील खान

टीकमगढ़। देश के अमर सपूतों के प्रत्यक्षीकृत स्थलों से उनकी पावन मिट्टी
लाकर अमर सपूत ज्योति स्मारक सहित भारत माता मंदिर का निर्माण करने के
बाद ऐसे पवित्र स्थलों पर राष्ट्र प्रेम की सीख देने वाली प्रदर्शनी एवं
मेले लगाने की मंशा के साथ राष्ट्रवादी विचार परिषद द्वारा निरंतर अमर
शहीदों की जन्म स्थली व कर्म स्थली से पावन रज का संकलन किया जा रहा है।
इसी क्रम में रविवार 15 सितम्बर की दोपहर 12 बजे से कृषि महाविद्यालय के
ऑडीटोरियम में अमर शहीदों की रज लेने के लिए जाने वाले दलों में शामिल
सदस्यों को टिकिट वितरण किए गए। गौरतलब है कि विगत दस वर्षों से
राष्ट्रवादी विचार परिषद के अध्यक्ष राम तिवारी के नेतृत्व एवं
मार्गदर्शन में 50 से अधिक स्थानों से अमर शहीदों की रज का संकलन किया जा
चुका है। रविवार को कृषि विभाग के ऑडीटोरियम में देश के विभिन्न स्थानों
से अमर शहीदों की रज लाने के लिए पांच दलों के सदस्यों को टिकिट वितरण
किए गए। परिषद के अध्यक्ष राम तिवारी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा
गांधी की जन्म स्थली पोरबंदर गुजरात से चरण रज लाने की जिम्मेदारी विष्णु
दयाल श्रीवास्तव सहित मनमोहन प्रजापति व नीलेश चक्रवर्ती को सौंपी गई है।
इसके अलावा गदर पार्टी के संस्थापक अमर शहीद विष्णु पिंगले की जन्म स्थली
तलेगांव महाराष्ट्र से रज लाने की जिम्मेदारी विवेक जक्कल और नितिन बबेले
को सौंपी गई हैं। अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के जन्म स्थान इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश से रज लाने की जिम्मेदारी श्रीमती बैदेही त्रिपाठी एवं शबनम
जहां मंसूरी को दी गई है। अमर शहीद गोविंद बल्लभ पंत की जन्म स्थली
अल्मोड़ा उत्तराखंड से रज लाने के लिए रामगोपाल रैकवार सहित उमेश कुमार
सक्सेना को जिम्मेदारी दी गई है। अमर शहीद बाल गंगाधर तिलक की जन्म स्थली
चिखाली महाराष्ट्र एवं अमर शहीद गोपाल कृष्ण गोखले की जन्म स्थली कोटलुक
महाराष्ट्र से चरण रज लाने राजेंद्र तिवारी एवं मिथलेश रिछारिया को रवाना
किया जाएगा। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व
मंत्री व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र यादवेंद्र सिंह बुंदेला
उपस्थित रहे तथा अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय के डीन ए.के. सरावगी द्वारा
की गई। बिशिष्ट अतिथि के रुप में अमर शहीद अशफाक उल्ला खान के पौत्र
अशफाक उल्ला खान सहित शिक्षाविद टीसी शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र
अध्वर्यु, श्रीमती रश्मि गोयल, राकेश फणीन्द्र, अशोक खरे बाबा, प्रकाश
बाल्मीक उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा राष्ट्रवादी
विचार परिषद द्वारा किए जा रहे राष्ट्रहितैषी कार्य की सराहना करते हुए
यथा संभव सहयोग करने की बात कही गई। कार्यक्रम का संचालन अरविंद दुबे तथा
गीतिका पाराशर द्वारा किया गया तथा आगंतुकों का आभार विवेक खरे ने व्यक्त
किया। इस मौके पर राष्ट्रवादी विचार परिषद के सैकड़ों सदस्य प्रमुखता से
उपस्थित रहे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV