ब्रह्माकुमारी संस्थान ने समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया, राजेन्द्र सिंह
कटेरा (झाँसी) मेला जलविहार महोत्सव में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में चौथी शाम प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रवचन हुये। कार्यक्रम थाना प्रभारी निरीक्षक टेहरका जगमोहन व जवाहरलाल नीखरा की अध्यक्षता हुआ।
मुख्य अतिथि पूर्व चैयरमैन राजेन्द्र सिंह बुन्देला विशिष्ट अतिथि कटेरा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह बुन्देला, विशिष्ट अतिथि थाना निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक टेहरका, नगर अध्यक्ष मधुकरशाह बुन्देला, ठाकुरदास यादव, धर्मप्रकाश पाण्डेय, रूपेन्द्र राय पार्षद, रविन्द्र साहू पार्षद, गंगाराम पार्षद, कृष्णलाल आर्य पार्षद, विनोद श्रीवास पार्षद, रूद्रप्रताप राजपूत, नीतेश सोनी, मुकेश वर्मा, सुखनंदन वर्मा, सदाकृष्ण यादव आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा ब्रह्माकुमारी संगठन लंबे समय से आध्यात्मिक मूल्यों को लेकर समाज को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य कर रहा है उसके परिणाम सार्थक सिद्व हो रहे हैं। ज्ञान और योग के सुंदर समन्वय की श्रीमद्भगवदगीता जीवन के कठिनत्तम पलों से उबारने में सक्षम है। जीवन को प्रश्नों में उलझाने की बजाय समर्पण व विश्वास से कर्म करने चाहिए। गीता का ज्ञान पूर्णत: आध्यात्मिक है। भौतिकता की दौड़ में उलझा हुआ मानव गीता ज्ञान से स्वयं के जीवन को श्रेष्ठ बना सकता है।
मऊरानीपुर केन्द्र प्रभारी बीके चित्रा ने बताया कि भगवान ने जो व्यवस्था दी है उनका जीवन मे समावेश करना, यही जीवन जीने की कला है। बाल कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण के जीवन की महिमा के साथ-साथ प्रेम, एकता के सूत्र में बाँधने का संदेश देते हुये सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों के नृत्यों को देख लोग मंत्र मुग्ध हो गये। कार्यक्रम में एसआई संजय दुबे, हमराही पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया, आशीष पटेल, हुकुमचन्द्र दिनकर, विजय शर्मा, महेश जैन, रामदास राजपूत, प्रमेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, कटेरा प्रभारी बीके रचना एवं बीके विद्या, गुरसरांय प्रभारी बीके कविता, बरुआसागर प्रभारी बीके उमा, भोपाल प्रभारी बीके संध्या, बालचंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे। संचालन टेहरका प्रभारी बीके रचना ने किया।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
कटेरा (झाँसी) मेला जलविहार महोत्सव में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में चौथी शाम प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रवचन हुये। कार्यक्रम थाना प्रभारी निरीक्षक टेहरका जगमोहन व जवाहरलाल नीखरा की अध्यक्षता हुआ।
मुख्य अतिथि पूर्व चैयरमैन राजेन्द्र सिंह बुन्देला विशिष्ट अतिथि कटेरा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह बुन्देला, विशिष्ट अतिथि थाना निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक टेहरका, नगर अध्यक्ष मधुकरशाह बुन्देला, ठाकुरदास यादव, धर्मप्रकाश पाण्डेय, रूपेन्द्र राय पार्षद, रविन्द्र साहू पार्षद, गंगाराम पार्षद, कृष्णलाल आर्य पार्षद, विनोद श्रीवास पार्षद, रूद्रप्रताप राजपूत, नीतेश सोनी, मुकेश वर्मा, सुखनंदन वर्मा, सदाकृष्ण यादव आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा ब्रह्माकुमारी संगठन लंबे समय से आध्यात्मिक मूल्यों को लेकर समाज को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य कर रहा है उसके परिणाम सार्थक सिद्व हो रहे हैं। ज्ञान और योग के सुंदर समन्वय की श्रीमद्भगवदगीता जीवन के कठिनत्तम पलों से उबारने में सक्षम है। जीवन को प्रश्नों में उलझाने की बजाय समर्पण व विश्वास से कर्म करने चाहिए। गीता का ज्ञान पूर्णत: आध्यात्मिक है। भौतिकता की दौड़ में उलझा हुआ मानव गीता ज्ञान से स्वयं के जीवन को श्रेष्ठ बना सकता है।
मऊरानीपुर केन्द्र प्रभारी बीके चित्रा ने बताया कि भगवान ने जो व्यवस्था दी है उनका जीवन मे समावेश करना, यही जीवन जीने की कला है। बाल कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण के जीवन की महिमा के साथ-साथ प्रेम, एकता के सूत्र में बाँधने का संदेश देते हुये सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों के नृत्यों को देख लोग मंत्र मुग्ध हो गये। कार्यक्रम में एसआई संजय दुबे, हमराही पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया, आशीष पटेल, हुकुमचन्द्र दिनकर, विजय शर्मा, महेश जैन, रामदास राजपूत, प्रमेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, कटेरा प्रभारी बीके रचना एवं बीके विद्या, गुरसरांय प्रभारी बीके कविता, बरुआसागर प्रभारी बीके उमा, भोपाल प्रभारी बीके संध्या, बालचंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे। संचालन टेहरका प्रभारी बीके रचना ने किया।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता




0 टिप्पणियाँ