कच्ची अवैध शराब सहित आरोपियों को टीकमगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार रिपोर्ट जमील खान

जहरीली शराब बेचने वाले मय शराब के गिरफ्तार* कोतवाली पुलिस टीकमगढ़ द्वारा आज  कुचबंदिया  मोहल्ला के पहाड़ी पर पूरे दलबल के साथ दबिश दी गई जहां विगत कई दिनों से अवैध शराब बनाने और बेचने की शिकायतें आ रही थी इसमें से कुछ कुचबंदिया समाज के लोग चोरी में भी संलिप्त है इन सब को देखते हुए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की गई घेराबंदी के फल स्वरुप पप्पू कुचबंदिया को अजय कुचबंदिया पवन कुचबंदिया सुनील कुचबंदिया संतोष कुचबंदिया देवेंद्र कुचबंदिया और महेंद्र कुचबंदिया को पुलिस द्वारा पकड़ा गया और इनसे कच्ची महुआ अवैध जहरीली शराब ज़ब्त की गई है इन सभी आरोपियों के विरुद्ध 49a आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है सात आरोपियों के विरुद्ध सात अलग-अलग प्रकरण तैयार कर शीघ्र ही न्यायालय पेश किया जाता है।

रिपोर्ट जमील खान टीकमगढ़
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV