नृत्य के साथ नाट्य मंचन के नाम रही मेला जलविहार की दूसरी रात


कटेरा (झाँसी) बुधवार की रात्री कटेरा मेला जलविहार महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में की श्रृंखला में  झलकारीबाई स्टेडियम में नाट्य मंचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व चैयरमेन कुन्नूलाल अहिरवार व विशिष्ट अतिथि पूर्व चैयरमेन हुकुमचन्द्र दिनकर ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन/ मेला संयोजक राजेन्द्र सिंह बुन्देला ने की। मंच संचालन विनयप्रताप सिंह तोमर किया।
कार्यक्रम संयोजक पार्षद श्रीमति मनोरमा वर्मा रही। पार्षद रूपेन्द्र राय व पार्षद प्रतिनिधि सुखनंदन वर्मा ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बैच लगाकर व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
नगर अध्यक्ष/मेला अध्यक्ष मधुकर शाह बुन्देला ने मुख्य अतिथि को व सुखनंदन वर्मा ने विशिष्ट अतिथि स्मृति चिन्ह भेंट किये। मंच संचालन कर रहे विनयप्रताप सिंह तोमर का  नगर अध्यक्ष मधुकरशाह बुन्देला ने माल्यापर्ण स्वागत किया। अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव, ओमप्रकाश लिपिक, धर्मप्रकाश पाण्डेय पार्षद, रुपेन्द्र राय पार्षद, रविन्द्र साहू पार्षद, कृष्णलाल आर्य पार्षद, गंगाराम पार्षद, विनोद श्रीवास पार्षद, रुद्रप्रताप राजपूत, मुकेश वर्मा, नीतेश सोनी, अशोक आर्य, प्रेमनारायण गोल्या, बाबा यादव, ओमप्रकाश झां, नीलू गुप्ता, प्रताप सिंह चौहान, लखन राय, महेश जैन, जमुना यादव आदि ने मुख्य अतिथि को माल्यापर्ण का स्वागत किया।
विशिष्ट अतिथि हुकुमचन्द्र दिनकर ने कहा मेला जनमानस की भावनाओं का  माध्यम होता है। ऐसे महोत्सव संस्कृति को संजोकर रखने का काम करता है।
मेला संयोजक राजेन्द्र सिंह बुन्देला ने कहा मेला महोत्सव हमारी समृद्ध सभ्यता व संस्कृति के प्रतीक हैं। मेलों के माध्यम से न केवल आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है, बल्कि हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में भी ये अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती मोबाइल संस्कृति के कारण हमारी प्राचीन विरासत मेले अपना सांस्कृतिक स्वरूप खोते जा रहे हैं। उन्होंने मेलों की इस प्राचीन परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखने का आह्वान किया। मेले के सफल आयोजन के लिए अपने अनुज नगर अध्यक्ष मधुकरशाह बुन्देला व अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा, पत्रकारों एवं समस्त मेला समिति को बधाई दी।
उद्धघाटन समापन के बाद नाट्य मंचन कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें चल रहे फिल्मी गानों के चित्रहार में दर्शको ने खूब लुफ्त उठाया।
रिपोर्ट-  भूपेन्द्र गुप्ता

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV