बारिश ने बिगाड़ा मेला जलविहार महोत्सव का मजा, मेला ग्राउण्ड हुआ पानी से लबालब



कटेरा (झांसी) कस्बे के बस स्टेण्ड स्थित झलकारी बाई स्टेडियम में आयोजित मेला जलविहार महोत्सव में गुरुवार को बरसात के चलते मेला ग्राउंड पानी से लबालब भर गया। जिसके चलते मेला ग्राउंड में लगी स्टाल दुकानों में पानी भर गया। जिससे दुकानदारों का भारी नुकसान हो गया। मेला ग्राउंड में पानी भरने के चलते स्टॉल लगाने वाले लोगों को आज काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कुछ स्टॉल संचालकों ने बताया कि मेला ग्राउंड में आज होने वाले  कार्यक्रम की तैयारियां चल रही था जिस दौरान तेज बरसात शुरू हो गई। उन्हें अपना सामान समेटने का भी मौका नहीं मिला और अधिकतर सामान पानी में भीग गया।
चाट व मिठाई की स्टॉल लगाने वाले बाहर से आए दुकानदारों ने बताया कि बरसात से स्टाल का सामान भीग गया। उन्होंने बताया कि यदि प्रशासन द्वारा उचित इंतजाम किए जाते तो उन्हें यह नुकसान नहीं उठाना पड़ता। सौन्दर्य प्रशादन, खेल-खिलौने, गुब्बारे, ज्वेलरी, बेग आदि समान बेचने वालो ने बताया कि पहले दो दिन तो मेला उनके लिए बेहद ठीक रहा, लेकिन अब बरसात ने उन्हें घाटे में डाल दिया। बरसात के कारण कार्यक्रम स्टेज भी पूरी तरह से गीला हो चुका था। जिसके चलते आज के संस्कृतिक नाट्य मंचन के कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा।
अतिथियों के बैठने के लिए डलें सोफा व कुर्सियां भी पानी मे तैरती नजर आयी।
।नगर अध्यक्ष मधुकरशाह बुन्देला ने बताया कि कल से मेले के संस्कृतिक कार्यक्रम जारी रहेंगे। स्टेडियम में भरे पानी को निकालने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है।





रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV