डकैती की योजना बनाते तीन आरोपी दो आगनेय शस्त्र 7 जिंदा कारतूस एवं एक लोहे की रोड लिए गिरफ्तार*

*
पुलिस अधीक्षक  अनुराग सुजानिया द्वारा लगातार जिले के गुंडे बदमाश  एवं फरारी बदमाशों पर निगाह रखने हेतु थाना प्रभारियों को विशेष रुप से निर्देशित किया गया था।

          जिस तारतम में  थाना चंदेरा पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब  अनुराग सुजानिया द्वारा एसडीओपी जतारा प्रदीप सिंह राणावत को बताया गया कि कुछ संदिग्ध लोगों का मूवमेंट थाना चंदेरा दिगौडा क्षेत्र में चल रहा है जो किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं सूचना पर तत्काल एसडीओपी सिंह राणावत द्वारा थाना प्रभारी चंदेरा मनीष सिंघल को आवश्यक निर्देश देकर तत्काल कार्यवाही करने के लिए बताया गया

                उक्त सूचना पर पुलिस को अहम सफलता मिली जब थाना चंदेरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मैं स्टॉप सहायक उपनिरीक्षक सुकरत राय जेएन भगत एवं आरक्षक 113 आरक्षक 144 देवेंद्र आरक्षक 203 देवेंद्र आरक्षक 669 अमित आरक्षक 545 रामचंद्र नायक आरक्षक 671 निहाल के साथ मुखबिर के बताई जगह ग्राम में  के हाई स्कूल के पास पहुंचकर घटना की तस्दीक की जहां 5 लोग आपस में शिवदयाल राय के घर में डकैती डालने की योजना बना रहे थे
           मुखबिर की बात की पुष्टि होने पर तुरंत थाना प्रभारी चंदेरा द्वारा हमराह स्टाफ को तीन पार्टियों में बांट कर चालाकी से घेराबंदी कर दी पुलिस को आता देख कर सभी व्यक्ति भागने लगे जिनमें से तीन व्यक्तियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया बाकी के दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे
              जब इन व्यक्तियों की से सख्ती से पूछताछ की गई तो इन्होंने अपना नाम अनीश खान पिता मुंशी खान उम्र 35 साल निवासी बड़ी माता के पास मचपटिया मोहल्ला बड़ागांव झांसी मनीष कोरी पिता अमद कोरी उम्र 20 साल निवासी रानीपुर कल्लू उर्फ सतीश पिता मनमोहन साहू उम्र 28 साल निवासी ग्राम श्याम ने होना बताया जिन्हें गिरफ्तार किया गया मौके से इनके दो साथी भागने में सफल हुए जिनके नाम बाद में पूछताछ पर करण यादव निवासी खुशीपुरा लिधौरा जय हिंद घोष निवासी मऊ बुजुर्ग थाना दिगौड़ा का होना मालूम हुए जिनकी पता रसी के भी प्रयास किए जा रहे हैं ।
           घटनास्थल पर ही आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपी अनीश खान के कब्जे से देसी 12 बोर का एक कट्टा एवं 12 बोर के पांच जिंदा कारतूस आरोपी कल्लू और सतीश के कब्जे से 315 बोर का एक कट्टा एवं 315 बोर के दो जिंदा कारतूस आरोपी मनीष कोरी के कब्जे से एक लोहे की रॉड बरामद की गई एवं घटनास्थल से एक सफेद रस्सी एवं टॉर्च मिली थाना चंदेरा पर अपराध क्रमांक 152/19 धारा 399 402 भादवी एवं 25 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है       ज्ञातव्य है कि आरोपी कल्लू उर्फ सतीश साहू के विरुद्ध 4 प्रकरण पंजीबद्ध हैं एवं धारा 107 116 धारा 110 जाफो 122. 4 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही थाना चंदेरा से पूव से ही की गई है एवं अन्य आरोपियों का भी जिला झांसी में आपराधिक रिकॉर्ड है जो थाना से संपर्क कर प्राप्त किया जाएगा
           इस कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

टीकमगढ़ से जमील खांन की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV