कटेरा बंगरा रोड पर ब्रेकर ऊंचा बनाने से वाहन चालक परेशान, हाे रहे हैं हादसे रिपोर्ट भूपेंद्र गुप्ता

कटेरा बंगरा रोड पर ब्रेकर ऊंचा बनाने से वाहन चालक परेशान, हाे रहे हैं हादसे




कटेरा झाँसी- कटेरा बंगरा रोड पर ग्राम मगरवारा में कन्या प्राथमिक विद्यालय के सामने  बनाया गया ब्रेकर हादसों को न्यौता दे रहा है। इस ब्रेकर को मानकों के अनुरूप नहीं बनाया गया है। ब्रेकर काफी ऊंचा होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं वाहन चालक ब्रेकर के बजाय साइड से होकर गुजरना ठीक समझते हैं। राहगीरों का कहना है कि इस ब्रेकर की ऊंचाई क्षमता से अधिक होने के कारण दिक्कत होती है। वहीं ब्रेकर के बगल में र

4g केबल  की पाइपलाइन निकाल रखी है। इसके संकेतक तक नहीं दे रखे हैं। कुछ दिन पहले कटेरा निवासी समेत दो लोग इस ब्रेकर से उछलकर घायल हो गए थे। रोड से निकलने वाले राहगीरों ने कहा कि ब्रेकर को मानकों के अनुरूप बनाया जाए।

रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
प्रशासन को जल्द ही अवैध ब्रेकर हटाना चाहिए

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV