5000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, अतरेटा पुलिस की कार्यवाही रिपोर्ट अनिल रजक दतिया


5000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार,

अतरेटा पुलिस की कार्यवाही

----------------------------------------

 दतिया -अतरेटा पुलिस ने किया 5000 रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तारअतरेटा पुलिस ने लाखन पुत्र हरप्रसाद बघेल उम्र 30 वर्ष काे माता रतनगढ़ के जंगल देवगढ़ रोड से गिरफ्तार कर लिया है आरोपी थाना अतरेटा  में धारा 353,332,506,294 में लगभग 2 माह से फरार था पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती व एसपीआरडी प्रजापति निर्देश पर अतरेटा थाना प्रभारी परमानंद शर्मा की कार्यवाही।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV