पुलिस अधीक्षक डॉ. रायसिंह नरवरिया ने पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए सहायक उप निरीक्षक को ससम्मान भावभीनी विदाई दी




⏹️ *कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हुए अधिकारी को शॉल, श्रीफल, शील्ड देकर समानित किया, पुलिस कार्यालय में कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक किशोरी लाल कुशवाहा के परिवार सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी हुए शामिल* 


 ⏹️ *पुलिस अधीक्षक कार्यालय निवाड़ी में कार्यक्रम आयोजित कर, दी गई भावभीनी विदाई* 
निवाड़ी देवेश गुप्ता।
निवाड़ी। आज निवाड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक किशोरी लाल कुशवाहा जिला निवाड़ी के अनुविभागीय कार्यालय (पुलिस) पृथ्वीपुर में पदस्थ रहकर अपना पुलिस सेवा काल पूर्ण कर सेवा निर्वत्त हुए। पुलिस अधीक्षक ने आज विदाई दी।  किशोरी दिनांक 19.08.1982 को पुलिस विभाग में  जिला टीकमगढ़ में भर्ती हुए । जिन्हें आज दिनांक 02/06/2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉ. राय सिंह नरवरिया द्वारा शॉल श्रीफल,सर्टिफिकेट, पुलिस मोमेंटम देकर इनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी बिदाई दी ।
कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक किशोरी लाल कुशवाहा  टीकमगढ़ में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर जिला टीकमगढ़ के विभिन्न थानों  एवम जिला निवाड़ी पृथक होने पर अनुभाग कार्यालय (पुलिस) पृथ्वीपुर में  रीडर के पद पर कार्यरत रहकर सेवानिवृत्त हुए । 

इस अवसर पर अपर कलेक्टर एच बी शर्मा, SDOP पृथ्वीपुर अतुल सोनी,  रक्षित निरीक्षक दीपक साहू, मुख्यलिपिक एवम पुलिस अधीक्षक कार्यालय का पुलिस स्टाफ  उपस्थित रहा ।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV