निवाड़ी।अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर, खेल ग्राउंड, विवेकानंद हाॅल के आसपास, साइंस बिल्डिंग के सामने सफाई कर गीले व सूखे कचरे का उचित निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिला संगठक डॉ. एल. आर. प्रजापति, कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ. पायल लिल्हारे एवं डॉ. रोहन प्रकाश दुनरिया ने स्वयंसेवकों के साथ कार्य कर उन्हें उत्साहित किया। स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता संबंधी नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। संस्था के प्राचार्य डॉ. नरेश सहगल द्वारा स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई।
0 टिप्पणियाँ