प्रधान पति ने खण्ड विकास अधिकारी के सामने की शिकायतकर्ता के साथ मारपीट

आवासों में धांधली की शिकायत करना पडा ग्रामीण को भारी

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर की मामले की जांच शुरू
टहरौली(बृजेन्द्र सोनी मोनू) - गुरसरांय ब्लाक की ग्राम पंचायत रनयारा में आपदा के नाम पर धांधली कर प्रधान व सचिव द्वारा अपात्रों के नाम पर आवास आवंटित किए जाने की शिकायत पर जांच करने पहुंचे अधिकारियों के सामने ही प्रधान पति ने शिकायतकर्ता ग्रामीण की लात घूसों से मारपीट कर दी।

टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम रनयारा निवासी पीडित आशीष पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत रनयारा में  ग्राम प्रधान द्वारा मिलीभगत कर आपदा प्रभावित एवं गरीब दिव्यांगों को दिए जाने वाले आवास फर्जी कागजों के आधार पर गलत तरीके से ऐसे अपात्र लोगों के नाम पर आवंटित कर दिए गए हैं जिनके पास पहले से ही स्वयं के पक्के घर बने हुए हैं और मानक से अधिक जमीन जायदाद व वाहनों के मालिक हैं। 
पीडित ने बताया कि 6 अक्टूबर को उसके द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर आनलाइन शिकायत कर ग्राम पंचायत में आपदा एवं दिव्यांगों के नाम पर प्रधान द्वारा आवास आवंटन में किए गए फर्जीवाडे की जांच जिला स्तरीय अधिकारियों से कराए जाने की मांग की थी।

बीते 21 अक्टूबर की शाम को ग्राम रनयारा में आवंटित आवासों की जांच करने आये खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय गणेश बर्मा सहायक विकास अधिकारी एवं कर्मचारियों के सामने जैसे ही बयान देना शुरू किया तो प्रधान पति गुलाब सिंह पटेल , प्रदुम्न व रामजी ने एक राय होकर दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज कर उसे धमकाना शुरू कर दिया जब उसने गाली देने से मना किया तो तीनों आरोपियों ने अधिकारियों के सामने ही उसके साथ लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी और ग्रामीणों व अधिकारियों के हस्तक्षेप करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

टहरौली पुलिस ने पीडित के प्रार्थना पत्र पर तीनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV