निवाडी:देवेश गुप्ता आशीष प्रजापति
कैमरामैन:विशाल पाल
निवाडी। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही लगातार वाहनों की सघनता से जांच की जा रही इस क्रम में निवाड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में एसएसटी टीम एवं पुलिस द्वारा चेक पोस्ट बनाए गए जहां आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है उसी प्रकार सेंदरी थाना क्षेत्र के सादिकपुरा तिराहे पर बना चेकपोस्ट पर SST टीम और सेंदरी पुलिस ने सादिकपुरा तिराहे से गुजर रही सफेद कार की जांच की तो डिग्गी से 1 लाख रुपये की नगदी बरामद की । कार सादिकपुरा तिराहे से होकर गुरसराय जा रही थी जिसमे कार सवार हरिमोहन तिवारी निवासी रेंज चौराहा गुरसरांय से जब पैसों के बारे में जानकारी ली तो संतोषजनक जवाब नही दे पाए जिसके बाद सेंदरी थाना प्रभारी गोकुल अजनेरिया ने पैसे जब्त कर लिए है और निर्वाचन आयोग के तहत कार्यवाही की है।
उसी प्रकार निवाडी जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के नराई नाका चौकी प्रभारी अर्पित पाराशर और उनकी टीम द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी जहां एक ग्रांड विटारा कर से 1,59,900 रुपए जब्त किए है। उक्त कार सवार राहुल वर्मा निवासी चिरगांव से पैसों के बारे में पूछा लेकिन संतोषजनक जबाब नही दे पाए जिसके बाद पुलिस ने जब्त कर निर्वाचन आयोग के तहत कार्यवाही की है।
0 टिप्पणियाँ