झांसी के मऊरानीपुर में विगत दिवस हुई कहा सुनी के बाद चली गोली में एक युवक को गोली जा लगी थी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसे परिजनों द्वारा झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार किया गया जा रहा है। वही घायल की पत्नी द्वारा कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने जगह जगह दबिश दी। और गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
आपको बता दे की विगत दिवस झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टकटौली में रात्रि के समय श्यामाकांत तिवारी द्वारा कहा सुनी होने के बाद मुकेश सिंह के ऊपर गोली चला दी थी। जिससे मुकेश के सीने में गोली जा लगी, वही घायल की पत्नी द्वारा द्वारा कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। और आरोपी के लिए जगह जगह दबिश दी गई। और उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से अवैध असलहा भी बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए भेज दिया है।
*रिपोर्ट:- अमित राजपूत की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ