दतिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एवं एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शनिवार को भांडेर थाना प्रभारी श्वेता सिकरवार एवं पण्डोखर अजय अम्बे ने पुलिस फोर्स के साथ अपने अपने थाना क्षेत्रों में अमन शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया, फ्लैग मार्च में लोगों से शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च थाना पण्डोखर थाना क्षेत्र और भांडेर थाना क्षेत्र सहित विभिन्न बाजारों से होकर निकला। पण्डोखर थाना प्रभारी अजय अम्बे ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशों अमन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने फ्लैग मार्च निकाला गया है। अराजक तत्व क्षेत्रों का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें इस फ्लैग मार्च से संदेश दिया गया है कि अगर वह अमन, शांति सहित सौहार्द और भाईचारक सांझ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि बाजारों में किसी भी संदिग्ध वस्तु और संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि शहर वासियों को सुरक्षा के मद्देनजर सहित शहर की सिक्योरिटी को पुख्ता करने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है। इसी कड़ी में भांडेर थाना प्रभारी श्वेता सिकरवार ने भांडेर क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला, जिसमें थाने के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी क़दम से क़दम मिलाकर चलें, भांडेर क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहे, थाना प्रभारी श्वेता सिकरवार
फ्लैग मार्च कहा कि ये फ्लैग मार्च उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है,जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी शांति भंग अथवा माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ