थरेट थाना पुलिस ने 4 जुआरियों के कब्जे से 31550 नगदी व ताश गड्डी बरामद की,
-----------------------------------------------------------
अनिल रजक दतिया
दतिया।कसम से कंजौली मौजा के पास खेत में सजी थी जुए की महफ़िल,अचानक थरेट थाना प्रभारी यादवेन्द्र सिंह गुर्जर की एंट्री हुई तो मच गया हड़कंप, पुलिस ने 4 जुआरियों को धर दबोचा,बता दें कि अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिये गये निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी अनुभाग सेवढा के कुशल मार्गदर्शन में थरेट थाना प्रभारी यादवेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि पुलिस फोर्स के साथ बीजासेन का थान मोजा कंजौली में मुखबिर की सूचना पर से थाना वल की मदद से 4 जुआरिओ को जुआ खेलते हुए पकड़ा। एवं उनके सामने फड़ से प्रथक- प्रथक कुल 31550/- रुपये एवं एक ताश गड्डी जप्त की गई। जुआरियों पर जुआं एक्ट की कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी ने जुआरियों को कड़े शब्दों में कहा कि अगर क्षेत्र में जुआं खेलते हुए देखें तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उक्त कार्यवाही में - उनि. यादवेन्द्र गुर्जर थाना प्रभारी थरेट, सउनि प्रेमसिह इंदोरिया, सउनि सभापति सिंह, सउनि राकेश कुमार, प्र. आर रामजीशरण शुक्ला, आर आदिल खान, आर राकेश कुमार, आर रविकान्त, आर भानु दुबे, आर हसीव खान,आर उपेन्द्र चौरसिया, सेनिक हरीशंकर, की सरहनीय भूमिका रही ।
0 टिप्पणियाँ