दतिया पूर्व विधायक ने प्रेस वार्ता गृहमंत्री पर लगाएं गंभीर आरोप,

सत्ता के दुरुपयोग के कारण पुलिस एवं जिला प्रशासन का राजनीतिकरण एवं भ्रष्टाचारी करण का परिणाम है रेडा नरसंहार --राजेन्द्र भारती 
------------------------------------------------------------
दतिया।दतिया पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने प्रेस वार्ता गृहमंत्री पर लगाएं गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 11 अगस्त को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान किला चौक के मंच से गृहमंत्री  द्वारा कानून व्यवस्था पर अपनी प्रशंसा में लंबी चौडी कसीदे पड़ी कही गई थी उक्त संंबंध में यह सर्वे विदित है कि 2008 से दतिया जिले में गृहमंत्री द्वारा पुलिस का राजनीतिकरण एवं भ्रष्टाचारी कारण प्रारंभ किया गया था जो अब चरम सीमा पर पहुंचने के कारण कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है अब जिले में जंगल राज स्थापित हो गया है इसी का परिणाम है कि ग्राम रेडा में सामूहिक नरसंहार हुआ है, रिटायर्ड डीएसपी राम नारायण पटेरिया के निवास पर पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने प्रेस  वार्ता दौरान कहा। कहा कि गृहमंत्री पिछले चुनाव 2018 एवं 2018 2023 में चुनाव के दौरान मतदाता सूचियां में धंधालियांं गड़बड़ियां करते हुए साड़ियां, पैसा,शराब तोडिया,एवं मीट एवं अन्य सामग्री 108 एवं 100 नंबर गाड़ियों से बटवाते रहे जिसके कारण उनके ऊपर बहुत सारे  एफ आई  आर दर्ज हुई थी, संजीव कुमार झा संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल की रिपोर्ट से स्पष्ट है और उसी का बहुत बड़ा पार्ट्स एवं पेड न्यूज़ केस आज भी सुप्रीम कोर्ट में प्रचलित है जिसमें अंतिम सुनवाई हेतु 11 अक्टूबर 2023 तिथि लगी हुई हैं, वर्ष 2023 के चुनाव में भी गृहमंत्री द्वारा मतदाता सूचियां में व्यापक स्तर पर फर्जी मतदाता जुड़वाए जा रहे हैं भारत निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश के अनुसार एक मकान में 10 से अधिक मतदाता हैं तो वह संदिग्ध माने जाते हैं उक्त संबंध में सूची भी भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन कार्यालय को दी गई है मतदाता सूची में गड़बड़िया  निम्न प्रकार की हैं, (1 ) एक व्यक्ति कई बार और कई जगहों पर नाम पिता का नाम और फोटो एक समान होना(2) कई सालों से क्षेत्र छोड़कर जा चुके मतदाता का सूची में नाम होना(3) महिला मतदाता की शादी होकर बाहर जाने के बाद भी मतदाता सूची में नाम होना (4) मतदाता की सूची मृत्यु होने के बाद भी मतदाता सूची में नाम दर्ज होना(5) एक ही गृह संख्या में 10 से अधिक वोटो का पाया जाना, उदाहरण के लिए
क्रमांक 1- भाग संख्या 80 गृह संख्या 171 मतदाता क्रमांक 369 514 वोट संख्या 146 
क्रमांक 2-भाग संख्या 80 गृह संख्या 272 मतदाता क्रमांक  568 से 677 वोट संख्या 109 आदि उक्त बिंदुओं के संबंध में निर्वाचन आयोग को शिकायत किये जाने ने एवं आयोग के निर्देशों के परिपालन में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वयं के स्तर पर अपने कर्तव्यों का राजनीतिक दबाव में पालन न करते हुये गृह मंत्री के पक्ष में कार्य किया जा रहा है उक्त निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश के विरुद्ध कार्रवाई किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के साथ गुरुदेव शरण गुप्ता,प्रीतम मित्रा,ठाकुर दास, बद्री समाधियां,सूर्य प्रताप परमार, संगठन मंत्री सुरेश झा,अजय शुक्ला,खुमान सिंह बेचैन,स्वामी शरण कुशवाह,गुड्डी जाटव,पूनम रावत,अनूप पाठक,पातीराम पाल,तारिक किलेदार,शिवकुमार पाठक,अभिषेक तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव, राम सिंह बघेल,राजा कुरैशी,रामकुमार मोगिया,मुईन कुरैशी,अंकित पटेल,परवेन्द सिंह गुर्जर,सुनील पांचाल, बिरजू मिश्रा,बलवीर यादव,जाकिर मंसूरी,उमर फारूक,मुकुल श्रीवास्तव,अमरीश वाल्मीकि, अंकित सेन,कपिल यादव, अशरफ खान,शिशुपाल यादव, अरविंद अरविंद यादव,अरविंद रजक,राहुल बाबा, बाल्मीक, अंशुल यादव आदि बहुत से कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV