ईद मिलादुन्नबी की तैयारी को लेकर मुस्लिम समाज की दूसरी बैठक,जुलूस निकालने के लिए की चर्चा,

--------------------------------------------------------------
दतिया।ईद मिलादुन्नबी कार्यक्रम की तैयारीयों को लेकर रविवार को हजरत गुलजार साहब की दरगाह पर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी आम मुस्लिम समाज की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिए गए ईद मिलादुन्नबी का जुलूस ए मोहम्मदी लाल का ताल स्थित मस्जिद से  सुबह 9:00 बजे शुरू करने का निर्णय लिया गया, ईद मिलादुन्नबी कमेटी ने अगामी त्यौहार हर्षोल्लाह के साथ मनाने का जन-जन से आग्रह किया, एवं सभी से समय पर पहुंचने की अपील की,जहां अध्यक्ष सलीम भाई ने मुस्लिम भाइयों से अपील करते हुए कहा पैगंबर की अजमत शान में दतिया मुस्लिम समाज बढ़-चढ़कर हिस्सा ले एवं जुलूस ए मोहम्मदी को अमन और शांति से मनाने की अपील की।कमेटी के संयोजक जनाब नवाब भाई ने सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर आपसी भाईचारा का पैगाम, एवं जुलूस ए मोहम्मदी को कामयाब करने की बात कही है। इस दौरान मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष जनाब सलीम भाई, जनाब जाहिद खान उर्फ वल्ले, हाजी अलीम खान,इकराम भाई, नवाब भाई, काले खान, अकील भाई, पत्रकार हनीफ खान, मासूम भाई, शम्मी भाई एवं कई मुस्लिम समाज के गणमान्य जन मौजूद रहे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV