बहुजन समाज पार्टी ने निकाली बाइक रैली में सोशल मीडिया पर प्रलोभन देकर युवाओं को दिया आने का न्यौता।

●देवेश गुप्ता/आशीष प्रजापति
निवाड़ी। प्रदेश में विधानसभा चुनाव नवंबर माह में प्रस्तावित हैं जिसके लिए सभी राजनैतिक दलों के द्वारा तैयारियां प्रारंभ की गई है जबकि निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में तो बहुजन समाज पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के द्वारा प्रत्याशी भी घोषित कर दिए गए हैं जिनके द्वारा विभिन्न आयोजनों के माध्यम से अपनी बात जनता तक पहुंचाई जा रही है। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती मीरा दीपक यादव का चुनावी प्रचार उनके पति पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव एवं उनके पुत्र दीपांकर यादव द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर किया जा रहा है इसी तरह बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अवधेश राठौर के द्वारा भी पिछले लगभग एक माह से लगातार क्षेत्र में संपर्क किया जा रहा है और आज बहुजन समाज पार्टी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली निकाली गई जिसके लिए टीम अवधेश सिंह राठौर के सोशल मीडिया अकाउंट से सूचना दी गई कि दिनांक 24 सितंबर को बाइक रैली निकाली जाएगी जो भी भाई बाइक रैली में शामिल होना चाहते हो उन्हें बाइक रैली में शामिल होने के लिए तथा आने-जाने के लिए पेट्रोल की व्यवस्था की जाएगी। बहुजन समाज पार्टी की बाइक रैली के लिए टीम अवधेश सिंह राठौर के सोशल मीडिया अकाउंट से प्रसारित इस संदेश से साफ प्रतीत हो रहा है की बाइक रैली में शामिल युवाओं को पेट्रोल की व्यवस्था की गई है इसके साथ-साथ एक बाइक चालक द्वारा एक पर्ची भी दिखाई गई जिसमें 2 लीटर पेट्रोल तरीचरकला कार्यालय लिखा है। पर्ची दिखाने वाले बाइक चालक ने अपना नाम ना बताते हुए बताया कि बाइक रैली में पेट्रोल की व्यवस्था के साथ-साथ दिन के खर्चे के लिए राशि भी दिए जाने का आश्वासन दिया गया है जिसके चलते हम अपनी बाइक लेकर बाइक रैली में शामिल हुए हैं। हालांकि अधिकांश राजनैतिक दलों के द्वारा रैली में भीड़ बढ़ने के लिए ऐसी व्यवस्थाएं की जाती हैं लेकिन उनके द्वारा इन व्यवस्थाओं के लिए सोशल मीडिया पर प्रसारण नहीं किया जाता है लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने बाइक रैली में शामिल युवाओं को बाइक के लिए पेट्रोल की व्यवस्था किए जाने की सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित की है जिसकी चर्चाएं संपूर्ण क्षेत्र में हो रही हैं।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV