पृथ्वीपुर।राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर की चयन प्रक्रिया विश्वविद्यालय स्तर पर भारत सरकार के मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोति के निर्देशन में तथा विश्वविद्यालय छतरपुर कार्यक्रम समन्वय डा बहादुर सिंह परमार के नेतृत्व में संपन्न की गई जिसमें छतरपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों से चयनित कुल 30 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया जिसमें से पांच स्वयंसेवकों का चयन राज्य स्तर पर किया गया जिसमें शासकीय महाविद्यालय पृथ्वीपुर की रासेयो स्वयंसेविका कुमकुम चौरसिया बीए द्वितीय वर्ष का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए किया गया। इन चयनित प्रतिभागी को 26 जनवरी 2024 के गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन करने का गौरव प्राप्त होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य अमित पांडे ने कहा यह बहुत ही गौरव का क्षण है कि निवाड़ी जिले से पहली बार किसी छात्रा का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में हुआ है उनकी इस सफलता के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं रासेयों कार्यक्रम अधिकारी डॉअर्चना सेन तथा समस्त शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
0 टिप्पणियाँ