दतिया जिले में वाहन चेकिंग अभियान,275 चालान काटकर 99 हजार 4 सौ रुपए का राजस्व वसूला


अनिल रजक दतिया

दतिया।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने नेतृत्व में जिले में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए वाहन चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वाले और हेलमेट का उपयोग न करने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वाले, वाहन में आगे पीछे विधिवत नंबर प्लेट न लगाने वाले 275 वाहन चालकों के चालन काटे गए। इस दौरान पुलिस ने 99 हजार 400 रुपए का राजस्व वसूला है।पुलिस ने बुलेट के साइलेंसर से पटाखे फोड़ कर कोहराम मचाने वालो को समझाईश देते हुए बुलेट से साइलेंसर को निकलवाकर जब्त कर वाहन चालक को समझाईश दी कि भविष्य में यातायात नियम को तोड़ते पाए पर सख्‍त कार्यवाही की जाएगी।साथ ही शहरी एवं देहात थाना क्षेत्रों में नाबालिग वाहन चालकों को रोक कर 18 वर्ष होने के उपरांत ही लाइसेंस लेकर वाहन चलाने की समझाइश दी गई। उनके अभिभावकों को बुलाकर नाबालिग बच्चों को वाहन ना दिए जाने की अपील की गई।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV