अनिल रजक दतिया
दतिया।पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा गांव रेड़ा हत्याकांड के फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में एवं एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। इसी कड़ी में रविवार को मुखबिर की सूचना पर से सिविल लाइन थाना प्रभारी टीआई गब्बर सिंह गुर्जर द्वारा मय फोर्स के भूता के जंगल में बुंदेला मंदिर के पास से आरोपी चंदन पाल पुत्र बादाम पाल निवासी ग्राम रेडा दतिया को गिरफ्तार किया एवं उसके घटना में प्रयुक्त आलाजरब को भी बरामद किया गया।उक्त आरोपी ने 13 सितम्बर को रेडा गांव में अपने साथियों के साथ मिलकर रामप्रकाश दांगी,रामनरेश दांगी एवम सुरेंद्र दांगी की हत्या की थी आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस उप महानिरीक्षक चम्बल जोन द्वारा 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था ।उक्त कार्रवाई में निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर, उनि अनफासुल हसन, उनि नरेन्द्र शर्मा, सूबेदार होतम सिंह बघेल,भूपेंद्र सिंह राणा,रमन दुबे,सोनपाल गोस्वामी,गजेंद्र सिंह राजावत,राघवेंद्र सिंह गुर्जर, दिलीप खरे,रमेश चंद्र पाल,राजेंद्र सिंह पाल,नंदकिशोर जयंत,की सराहनीय भूमिका रही है।
0 टिप्पणियाँ