सिनावल नवागत थाना प्रभारी ने जुआरियों पर कसा शिकंजा, 12 जुआरियों कब्जे से 1 ताश की गड्डी सहित 58100 रुपये किए बरामद

----------------------------------------------------------------
अनिल रजक दतिया

दतिया।सिनावल नवागत थाना प्रभारी नितिन भार्गव ने जुआरियों पर कसा शिकंजा,मचा हड़कंप, 12 जुआरियों कब्जे से 1 ताश की गड्डी सहित 58100 रुपये किए बरामद, पुलिस अधीक्षक दतिया प्रदीप शर्मा द्वारा अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिये गये निर्देशानुसार एव  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी विनायक शुक्ला अनुभाग बड़ौनी के कुशल मार्ग दर्शन में रविवार को थाना प्रभारी सिनावल नितिन भार्गव ने पुलिस फोर्स के साथ रेल्वे पटरी के पास, सरजू का डेरा ग्राम मुरैरा में मुखबिर की सूचना पर से थाना वल की मदद से 12 जुआरिओं को जुआ खेलते हुए पकड़ा। जुआं फंड से  कुल 58100 - रुपये एवं एक ताश गड्डी जप्त की गई । एवं थाना हाजा पर अपराध कामय कर विवेचना में लिया गया।lउक्त कार्यवाही में - नवागत उनि. नितिन भार्गव थाना प्रभारी सिनावल, प्र.आर राजवीर, आर  विक्रम सिंह भदौरिया आर  देवेन्द्र पालिया, आर हेमंत कुशवाहा, आर कपिल शर्मा की सरहनीय भूमिका रही ।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV