बिजरावन बीट के जंगल में अतिक्रमण बेदखली करके अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया 50 हेक्टर वन क्षेत्र।

मोहनगढ़// वन परिक्षेत्र की बिजराबन बीट के कक्ष क्रमांक P-11 मै बरसों पुराने अतिक्रमण की बेदखली के लिए और वर्तमान में अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण करने के प्रयास को विफल करते हुए शिशुपाल अहिरवार वन परीक्षेत्र अधिकारी जतारा अतिरिक्त प्रभारी टीकमगढ़ एवं बल्देवगढ़ के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में पुलिस बल के सहयोग से 50 से 60 वन विभाग की कर्मचारियों की उपस्थिति अतिक्रमणकारियों की खेतों में लगी फसल और बागड़ एवं तार फेंसिंग को नष्ट करके  जेसीबी चलाकर गहरे गड्ढे ,खाइयां, एवं ट्रेंच खोदकर कटीली झाड़ियों का बीज बोकर अतिक्रमणकारियों के चंगुल से लगभग 40 से 50 हेक्टर वन क्षेत्र को मुक्त कराया गया |
उक्त कार्रवाई के दौरान वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ के संपूर्ण बन अमले के साथ-साथ वन परिक्षेत्र जतारा एवं बल्देवगढ़ का अतिरिक्त स्टाफ एवं महिला बल शामिल रहा |

संवाददाता सुंदर अहिरवार
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV