NIWARI:लाड़ली बहना योजना का किया जा रहा है प्रचार-प्रसार ।।NEWS17BHARAT।।

निवाड़ी जिले में प्रचार-रथ द्वारा सरकार की उपलब्धियों तथा लाड़ली बहना योजना का किया जा रहा है प्रचार-प्रसार
------- निवाड़ी देवेश कुमार गुप्ता
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं, युवाओं, किसानों, वृद्धजनों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग की उन्नति और कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सरकार की इन जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी प्रचार रथ के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। इसीक्रम में आज निवाड़ी जिले के विकासखंड निवाड़ी में ग्राम बहेरा, आस्टा, बहेरपुर, जिगन, देवरी नायक तथा टेहरका में प्रचार रथ के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी आमजन को दी गई।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं की आर्थिक समृद्धि के लिए प्रारंभ की गई लाड़ली बहना योजना का जिले में प्रचार रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस प्रचार रथ में एलईडी, पम्पलेट तथा पोस्टर आदि के माध्यम से सुदूरवर्ती गांवों तथा शहरी क्षेत्रों में लाड़ली बहना योजना में आवेदन की समस्त प्रक्रिया, आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज, अर्हता, आयु-सीमा सहित सभी जानकारी महिलाओं को दी जा रही है।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV