केंद्रीय मंत्री ने जन चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं..


मोहनगढ़ के जगत नगर में हुआ सांसद जन चौपाल का आयोजन


*मोहनगढ़ सुंदर अहिरवार*

टीकमगढ़ जिले के अंतर्गत मोहनगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत जगतनगर में जन चौपाल का आयोजन किया गया केंद्रीय मंत्री एवं टीकमगढ़ सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार खटीक ने लोगों की समस्याओं को सुना और तुरंत निराकरण करवाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए प्राप्त आवेदनों में शौचालय प्रधानमंत्री आवास बीपीएल कार्ड लाडली बहना योजना बिजली संबंधी जगत नगर मैं मेन सड़क से माते रोड निर्माण सुदूर सड़क संबंधी नंदनपुर से चलोखा तक सुदूर सड़क इसी दौरान गणेशी लाल नायक मंडल अध्यक्ष मानसिंह दांगी  विवेक चतुर्वेदी जनपद जतारा उपाध्यक्ष बृजेश रावत रानू चतुर्वेदी बृजभान यादव सुनील शुक्ला अभिजीत सिंह जतारा एसडीएम सचिन गुप्ता जनपद सीईओ जतारा मोहनगढ़ तहसीलदार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे ।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV