मोहनगढ़ के इतिहास में पहली बार किसी पुलिस अधीक्षक ने जनता के बीच में आकर उनसे सीधा संवाद किया है।
टीकमगढ़ सोमवार को दिनांक 17.04.23 को थाना मोहनगढ़ परिसर में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा थाना स्टाफ, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं आम जनता के बीच जनसंवाद किया गया। जिसमें तहसीलदार मोहनगढ़ एवं कनिष्ठ अभियंता मोहनगढ़ भी उपस्थित रहे। जनसंवाद में करीब 200 लोग उपस्थित रहे। जनसंवाद में लोगों द्वारा अपनी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा जिनकी समस्याओं को सुना एवं उनका निराकरण किया। क्षेत्रवासियों द्वारा धन्यवाद किया और बताया कि थाना मोहनगढ़ के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी पुलिस अधीक्षक ने जनता के बीच में आकर उनसे सीधा संवाद किया है। एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्रवासियों को निष्पक्ष कार्यवाही करने का आश्वासन दिया
0 टिप्पणियाँ