पुलिस अधीक्षक ने गौशाला पहुंचकर की गौसेवा

----------------------------------------
दतिया। अनिल रजक।।बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने राजघाट कॉलोनी स्थिति कल्किधाम गौशाला पहुँचकर गौसेवा की। स्वयं ही गायों को हरा चारा, गुड़, रोटी आदि खिलाकर गौवंश के मध्य बिताया कुछ समय। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी नक्षत्रों की किरणों को अवशोषित करने की क्षमता रखने वाली गौमाता की रीढ़ की हड्डी में हैं सूर्यकेतु नाड़ी और सूर्य की किरणों द्वारा गाय के रक्त में स्वर्णक्षार बनता है यही स्वर्णक्षार गौमाता के दूध में पाया जाता है। केवल गौमाता का ही दूध, दही, घी, मूत्र, गोबर ये सभी अत्यंत उपयोगी हैं और पञ्चगव्य कहलाते हैं। इस पञ्चगव्य में विलक्षण रोगाणुरोधी क्षमता होती है जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली की क्षमता की बढ़ाकर हमारे शरीर का संतुलन बनाये रखता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाये रखता है। समस्त सुखों को देने बाली ऐसी गौमाता को सर्वसुखप्रदा कहते हैं। इस दौरान , जगमोहन दीक्षित, बल्लभ दीक्षित, संजीव दीक्षित, राधाबल्लभ दीक्षित, आकाश यादव,  चुनमुन पांडे,  प्रवीण भोंड़ेले आदि गौसेवक मौजूद रहे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV