आरोप: क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक की मुझे जानकारी ही नहीं दी गई: राजू राय
पलेरा टीकमगढ़ (साहिर रजा)। आज नगर परिषद पलेरा में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई संपन्न।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस को देखते हुए शासन प्रशासन के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट टीम का गठन किया गया था जिसका अध्यक्ष अनुभाग जतारा एसडीएम सौरभ सोन वणे को बनाया था। जिसके संदर्भ में आज नगर परिषद पलेरा में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक संपन्न हुई। जिसमें कमेटी के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया तथा अपनी अपनी बात रखें। लेकिन विपक्ष ने बैठक में नहीं बुलाने का भी आरोप लगाया।
विगत हो की क्राइसिस मैनेजमेंट के द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें सभी सत्ता पक्ष विपक्ष व पत्रकारों के समूह को भी सम्मिलित किया गया है। जिसमें कमेटी के सदस्यों ने अपने विचार मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष सौरभ सोनवणे के सक्षम रखे। तथा सभी लोगों ने कोरोना महामारी को रोकने हेतु व कोरोना वैक्सीन की उपयोगिता व प्रचार-प्रसार हेतु सुझाव प्रस्तुत किए। साथ ही साथ जनता कर्फ्यू के दौरान गरीब निर्धन परिवारों को चिन्हित कर आर्थिक ब खाद्यान्न की व्यवस्था सुचारू रूप से उन गरीब लोगों तक पहुंचे। कथा समस्त स्वस्थ व्यवस्था का सही तरीके से क्रियान्वयन हो। तथा गरीब तबके के वह लोग जिन्हें अभी तक खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हो पाया है
उन्हें अस्थाई खाद्यान्न पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी। इन सभी बातों को दृष्टिकोण रखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक नगर परिषद पलेरा में संपन्न हुई।
0 टिप्पणियाँ