किल कोरोनावायरस अभियान की टीम करती रही इंतजार,अधिकारियों ने अपनी कमी छुपाने के लिए आयुक्त को दिखाया बाईपास का रास्ता




जतारा( टीकमगढ़)

जिले के भ्रमण पर आए सागर संभाग के आयुक्त मुकेश कुमार शुक्ला के द्वारा जहां कोविड-19 केयर  सेंटरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है। लेकिन जतारा मे कोविड-19 केयर  सेंटर का औचक निरीक्षण कर संभागीय आयुक्त आयुक्त को बाईपास के रास्ते पलेरा निकल गए 
जबकि जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण नहीं किया गया एंव नगर के  रेस्ट हाउस चौराहे पर किल कोरोनावायरस अभियान की टीम  भी उनका आने का इंतजार करती रही लेकिन ऐसी जन चर्चा है कि यहां की यहां के अधिकारी ने यहां की कमियां छुपाने के लिए उन्हें बाईपास के रास्ते से पलेरा ले गए लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा यहां की जमीनी हकीकत और अफसरशाही कर रहे अधिकारी कर्मचारियों की शिकायत लेकर वह पलेरा तक पहुंच गए जहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस समर्थक बीएमओ पर  गंभीर आरोप लगाए और एक ज्ञापन पत्र भी सौंपा है जिसमें उल्लेख किया कि  ग्रामीण अंचलों में काम करने वाले निजी चिकित्सकों से बीएमओ के द्वारा यहां के प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में अवैध वसूली की जा रही है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के अजेन्द दांगी नीति राज सिंह राजीव साहू रोहित चौरसिया बंसी नामदेव भरत अग्रवाल आशीष राय विशाल प्रजापति सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने सागर संभाग के आयुक्त मुकेश कुमार शुक्ला को एक ज्ञापन भी सौंपा है जिसमें यह  आरोप लगाए हैं।
बताते चलें कि यहां पर पदस्थ बीएमओ पहले भी विवादों में रह चुके हैं। जिसे हटाए जाने की मांग की गई है
 अजेन्द दांगी कार्यकर्ताओं ने जतारा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर  पर ग्रामीण अंचलों में  काम करने वाले प्राइवेट चिकित्सकों से एफ आई आर के नाम पर अवैध वसूली गंभीर आरोप लगाते है।
यह भी बताया गया कि कोविड-19 महामारी के समय बदले की भावना से जतारा बीएमओ काम कर रहे हैं जतारा अस्पताल में मरीजों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है जबकि क्षेत्रीय विधायक हरिशंकर खटीक के द्वारा यहां पर हर सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराए जाने के लिए विधायक विकास निधि से राशि जारी कर बड़ा ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन के  कंसंटृटर 15 उपलब्ध कराए गए हैं ताकि ऑक्सीजन की कोई कमी ना रहे लेकिन यहां पर चल रही अफसरशाही के आगे तमाम प्रयास दिखावा साबित हो रहे हैं।
जब इस संबंध में सागर संभाग के आयुक्त मुकेश कुमार शुक्ला से पत्रकारों ने पूछा कि टीकमगढ़ जिले में आपके आदेशों  जिले के अधिकारी नहीं मानते हैं।
  और आपके आदेशों को 24 घंटे में ही बदल दिया जाता है इसकी क्या वजह है जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि मैं मामले को दिखाता हूं।
इस दौरान सागर संभाग के आयुक्त मुकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि अभी वह कोविड-19 बीमारी की समीक्षा करने और कोविड-19 का निरीक्षण करने के लिए आज जिले की एक दिवसीय दौरे पर आए थे इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में कई ग्रामीण अंचलों में किल कोरोनावायरस अभियान का सर्वे कर रही टीम से  चर्चा की और उनसे विस्तृत जानकारी ली गई।
इस मौके पर कलेक्टर टीकमगढ़ सुभाष कुमार द्विवेदी जतारा एसडीएम डॉक्टर सौरभ सोनवणे जतारा तहसील अखिलेश प्रजापति पलेरा तहसीलदार कमलेश सिंह कुशवाह पलेरा जनपद सीईओ एम आर मीणा पलेरा बीएमओ डॉ महेंद्र कोरी जतारा के अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV