देर रात हुई तेज बारिश व आंधी से 55 पोल हुए टूट कर ध्वस्त
साहिर रज़ा पलेरा। जानकारी के अनुसार देर शाम से अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी और तूफान के साथ जोरदार बारिश ने जनजीवन को किया प्रभावित।
गौरतलब है कि कल देर शाम तेज आंधी तूफान से कई जगह लाखों का नुकसान हुआ है। कई जगह पेड़ गिरने की तथा आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं।
तेज आंधी तूफान से पेड़ उखाड़ कर विद्युत लाइनों पर गिरने के कारण कई गांव की विद्युत सप्लाई आज दिन भर बंद रही। जिसका मेंटेनेंस का कार्य विद्युत कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है।
विगत हो की जोरदार बारिश और साथ में तेज हवाओं ने मौसम तो खुशनुमा किया ही है। साथ ही साथ लाखों का नुकसान भी हुआ है। टीकमगढ़ जिले के कई क्षेत्रों में पेड़ उखड़ने की व आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई हैं। तो वही चोरटंगा ग्राम पंचायत के किसान आशीष यादव ने बताया कि मेरे खेत पर लगे आम के पेड़ टूट कर गिर गए हैं, जिससे मुझे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। साथ ही साथ पलेरा नगर सहित कई क्षेत्रों के मैं विद्युत सप्लाई भी प्रभावित हुई है।
सब स्टेशन पलेरा डी.सी. के भौगोलिक क्षेत्र में भारी तूफान के कारण 10 मई 2021 को रात्रि के समय 11 केवी लाइन और आलमपुरा टपरियन, मड़ाहार, बराना, बखतपुरा, जैसे कई गांव में विद्युत पोल टूट कर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। और कुल एकल डंडे 24 नग और कुल पीसीसी पोल 31 नग ध्वस्त हो गये। कनिष्ठ यंत्री बी.के. तिवारी ने बताया कि समस्त विद्युत कर्मचारी सभी क्षेत्रों की विद्युत लाइने दुरस्त करने में लगे हुए हैं। शीघ्र ही विद्युत सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ