*रिपोर्टर राजा राम साहू*
घुवारा//नगर घुवारा के मेन बाजार में कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रशानिक अमले ने सोमबार की रात्रि करीबन 9 बजे छापामार कार्यवाई करते हुए एक किराना दुकान को शील किया है।
इस समय मध्य प्रदेश सरकार ने छतरपुर जिले में 22 अप्रेल तक के दिये कोरोना कर्फ्यू लगाया है जिसमे सभी दुकानों को पूर्णरूप से बंद करने का आदेशित किया गया था।
लेकिन मेन बाजार में अंशिका टेडर्स किराना दुकानदार के द्वारा कोरोना कर्फ्यू को दरकिनार करते हुए किराना दुकान की सटर गिरा कर लोंगो को किराने का सामान दिया जा रहा था।
उसी दौरान प्रशानिक अमला कर्फ्यू का पालन कराने निकला हुया था तभी दुकानदार की सटर खोल कर देखा गया तो दुकानदार बल्लू जैन पनवारी अपनी दुकान से सामान बेचते हुए पकड़ा गया।
तहसीलदार घुवारा सुनील वर्मा एंव उपथाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने जब दुकान के अंदर देखा तो तमाम प्रकार की अनिमित्ताये मिली।
उसी समय प्रशानिक अमले ने पंचनामा तैयार कर वैधानिक कार्यवाई करते हुए दुकान को शील कर दिया।
0 टिप्पणियाँ