निवाड़ी, देवेश कुमार गुप्ता- निवाड़ी श्री आशीष भार्गव के निर्देषानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शिवेंद्र चौरसिया के निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा में कोविड-19 टीकाकरण एवं आयुष्मान योजना के सफल संचालन हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में कोविड जागरूकता के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों तथा गंभीर बीमारियों से पीडि़त 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण कराने एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु संदेश दिया गया। रैली में मीडिया अधिकारी श्री केएल जैन, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी आशा कार्यकर्ता द्वारा नगर के मुख्य मार्ग से रैली का शुभारंभ कर अस्पताल परिसर में समापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ