निवाड़ी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष भार्गव की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष निवाड़ी में आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये मास्टर ट्रेनर्स का प्रषिक्षण आयोजित किया गया। म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार आगामी निर्वाचन में ऑनलाईन नॉमीनेषन, आईईएमएस पोर्टल में प्रविष्टियां एवं ईव्हीएम सहित विस्तार से प्रषिक्षण दिया गया।
प्रषिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर व्हीके पुरोहित ने अभ्यर्थियों के द्वारा ऑनलाईन नॉमीनेषन किये जाने हेतु ऑनलाईन एप के बारे में पीपीटी के माध्यम से संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन एप के माध्यम से अभ्यर्थी स्वयं अथवा सुविधा केन्द्र पर अपना नाम निर्देषन तैयार कर प्रिंट आउट लेकर व आवष्यक दस्तावेज संलग्न कर रिटर्निंग ऑफिसर को निर्धारित अवधि में जमा कर सकते हैं। निर्वाचन परिणाम घोषित किये जाने तक की सभी प्रक्रियाएं इस एप्लीकेषन के माध्यम से ऑनलाईन की जायेगी।
इस अवसर पर ईव्हीएम मषीन के संचालन संबंधी विस्तृत प्रषिक्षण दिया गया। आयोग द्वारा आईपीआईएस को मतदान संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिये एसएमएस आधारित बनाया गया है, इस बारे में भी विस्तार से प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री एनसी तिवारी, श्री व्हीके पुरोहित, एसडीएम पृथ्वीपुर श्री तरूण जैन, मास्टर ट्रेनर, रिटर्निंग ऑफिसर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, सीईओ जनपद पंचायत, निर्वाचन सुपरवाईजर श्री बीएन चढ़ार, सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री दर्षन झारखडि़या सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ