ग्राम पंचायत ने रातों रात निजी भूमि में मशीन से खोद दिया सार्वजनिक तालाब ।

शानू अली भगवा

। ग्राम पंचायत ने रातों रात निजी भूमि में मशीन से सार्वजनिक तालाब खोद दिया है। भूमि स्वामित्त ने मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों को देकर काम एवं भुगतान रोकनें की मांग की है। इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि, पंचायत द्वारा मनरेगा योजना में धांधली कर रात के अंधेरे में मशीनों से काम कराये जा रहे हैं। अधिकारियों को अवगत कराने पर वह ले-देकर मामले को रफा-दफा कर देते हैं।

     धर्मेंद्र सिंह पिता नारायण सिंह ठाकुर निवासी लिधौरा ने सीईओ अजय सिंह व तहसीलदार सुनील बाल्मीक को लिखित आवेदन देकर बताया कि, मेरी मां इमरतकुंवर के नाम राजस्व हल्का के खसरा नं. 282 में रकवा 1.0160 हेक्टेयर भूमि दर्ज है। लिधौरा-बमनी मुख्य मार्ग पर स्थित निजी भूमि में ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत सार्वजनिक तालाब का निर्माण कार्य शुरु कर दिया है। बताया जाता है कि, पंचायत के जिम्मेदारों 18 फरवरी की रात खेत में जेसीबी मशीन चलाई सुबह जानकारी मिली कि, शासकीय मद से सार्वजनिक तालाब निर्माण हो रहा है। भूमि स्वामित्त ने अधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जांच कर, निजी भूमि पर शासकीय निर्माण कार्य बंद करनें की मांग उठाई।

 

                मनरेगा योजना में धांधली, मजदूरों की जगह मशीनरी का उपयोग

 

      ग्रामीण बताते है कि, ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत मनमानी की जा रही है। मनमाने निर्माण कार्य से शासन की मनसा के अनुरूप हितग्राही मूलक योजनाओं व विकास कार्यों का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। गांव वाले बताते है कि, समय समय पर पंचायती गतिविधियों की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी जाती है परंतु वह ले-देकर मामले को रफा दफा कर देते हैं।

      22 दिसंबर 2020 को ग्राम पंचायत लिधौरा स्थित लुडयाखेरा में 5.67 लाख रुपये की लागत से सार्वजनिक कूप निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है। निर्माण ऐजेंसी ने विगत 18 फरवरी की रात जेसीबी मशीन से कुआं की खुदाई कराई है। ग्रामीणों ने रात में निर्माण कार्य के वीडियों फुटेज बनाऐ थे और सुबह जनपद पंचायत के अधिकारियों को यह क्लिप भेजकर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने वीडियों फुटेज को आडे हाँथो लिया और मामले की जांच के स्थान पर दवा दिया। बताया जाता है कि, अधिकारियों के रहमो-करम से निर्माण कार्य के नाम पर विभिन्न मस्टर रोल मजदूरों के नाम भरकर 1.96 लाख रुपये मजदूर राशि आहरण की गई है।

 

निर्माण कार्य बैध हैं मनरेगा योजना अंतर्गत किऐ जा रहे निर्माण कार्यों में मजदूरों का ही उपयोग किया जा रहा है। द्वेश भावना से ग्रामीणों द्वारा झूठी शिकायत की गई है।“ 

मातादीन लोधी, सरपंच ग्राम पंचायत लिधौरा।

 

आवेदन प्राप्त हुआ है, ग्राम पंचायत लिधौरा में मनरेगा योजना अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों की टीम द्वारा जांच कराई जाऐगी। बैध होनें पर ही भुगतान होंगे अबैध निर्माण कार्य अबैध पाये जानें पर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाऐगी।

“  अजय सिंह, सीइओ जनपद पंचायत बडामलहरा।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV