एक बार फिर षड्यंत्री चक्रव्यूह को भेद निर्दोष साबित हुए थानेदार बने सुनील शर्मा


पत्रकार के साथ अभद्रता एबं जतारा एसडीओपी की निष्पक्ष जांच के बाद नपे अमित साहू
पलेरा। किसी दबाब के आगे न झुकने बाले, किसी भी बाहुबली से न दबने बाले एबं दबंगई से पुलिसिंग करने बाले के रूप में पहचाने जाने बाले सुनील शर्मा को पलेरा थाना प्रभारी के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है।
सुनील शर्मा ने एक बार फिर षड्यंत्री चक्रव्यूह को तोड़ते हुए खुद को निर्दोष साबित किया है। जिसके बाद सुनील शर्मा को पलेरा थाने का थानेदार बनाया गया है। ज्ञात हो कि टीकमगढ़ कोतवाली टीआई के रूप में कार्य करते हुए सुनील शर्मा को एक षड्यंत्र में फँसाने का प्रयास किया गया था जिसके बाद टीआई शर्मा को कोतवाली का प्रभार छोड़ना पड़ा था। लेकिन उस षड्यंत्र के चक्रव्यूह को तोड़ते हुए सुनील शर्मा ने खुद को निर्दोष साबित किया। जिसके बाद टीआई शर्मा को पलेरा का थानेदार बनाया गया। जिससे पलेरा नगर में हर्ष का माहौल है क्योंकि पलेरा बासियो ने पूर्व टीआई के पक्षपात पूर्ण एबं खराब कार्यकाल को झेला है। साथ ही एक पत्रकार के साथ अभद्रता करने पर जतारा एसडीओपी योगेंद्र भदौरिया द्वारा की गई निष्पक्ष जांच के बाद पूर्व टीआई अमित साहू को पलेरा थाने से हटाकर कोतवाली टीकमगढ़ में भेज दिया गया।
बही दूसरी ओर टीआई सुनील शर्मा की खरगापुर एबं टीकमगढ़ थानाध्यक्ष रहते हुए दबंग एबं निष्पक्ष कार्यवाहियों के बारे में सुना है। जिससे पलेरा नगर बासियो को अब सुनील शर्मा के निर्देशन में पलेरा पुलिस से न्याय की आस बंधी है।।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV