किसान देश का अन्नदाता है हम उनका सम्मान करते :हरिशंकर खटीक

किसान खेती को बनाएं लाभ का धंधा
जतारा (टीकमगढ) 
कृषि प्रधान देश में किसानों को अन्नदाता कहां जाता है जो अपने खेतों  में मेहनत करो हल चलाकर अनाज उगाता है और हम आपको वह अनाज खाने के लिए उपलब्ध कराते है हम ऐसे किसान भाइयों का सम्मान करते हैं और किसान इस देश के भाग्य विधाता है किसानों के खेतों में अच्छी फसलें हूं उसके लिए सरकार के द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का काम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार के द्वारा किया जा रहा है ।यह बात मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक है ।
जनपद पंचायत जतारा के ग्राम गुड़ा नदी में आयोजित किसान मेले को संबोधित करते हुए यह बात कही है। तथा उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है ।सरकार के द्वारा किसानों के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिन रात विचार कर  किसानों के लिए काम कर रहे हैं साथ ही सरकार के द्वारा 0% ब्याज पर खाद बीज उपलब्ध कराया जा रहा है इतना ही नहीं किसानों के खेतों को हरा भरा बनाने के लिए हमने जो सपना संजोया था वह सपना बाध सुजारा बांध परियोजना के माध्यम से जुड़ा हुआ है।
 इस गांव में भी बान सुजारा बांध परियोजना का पानी किसानों के खेतों पर इस साल आ गया है ।जिससे यहां किसानों के खेत हरी-भरी है ।और अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है।
तथा उन्होंने यह भी कहा कि किसान मेले में आए किसान कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं खेती को लाभ का धंधा बनाएं आत्मनिर्भर बनकर खेती करें जिससे यहां का किसान भी संपन्न होगा तथा उन्होंने यह भी कहा कि अपने खेतों की मिट्टी का परीक्षण कराएं और समय-समय पर कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर अपने मनपसंद की खेती करें जिससे अच्छी पैदावार हो सके तथा हरिशंकर खटीक ने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां किसानों के सम्मान निधि देने का काम किया है तो वहीं देश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा में किसानों को कृषि कल्याण योजना के माध्यम से चार हजार रुपये देने का काम किया जा रहा है साथ ही सरकार के द्वारा किसानों के साथ साथ दें और हर वर्ग के लिए सरकार के द्वारा योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ देने का काम सरकार के द्वारा किया जा रहा है।
इसी क्रम में कृषि विभाग के डीडीए एसके श्रीवास्तव ने भी किसानों को संबोधित करते हुए कहां है कि सरकार की मंशा है कि किसान आत्मनिर्भर बने रवि और खरीफ की फसलों के साथ खेतों में सब्जी फल फूलों की भी खेती करें अपने खेतों की मिट्टी का परीक्षण कराएं जिसके लिए कृषि विभाग के द्वारा नियंत्रण प्रयास किए जा रहे हैं और यहां के किसानों के द्वारा बीते साल भी मिट्टी परीक्षण कराया गया था जिसके बाद किसानों ने विभाग के अधिकारियों की सलाह पर जब खेती कि यहां के किसान लाभान्वित भी हुई है ।इसी प्रकार जिले के अन्य किसानों को भी लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है किसानों को जागरूक किया जा रहा है किसान आत्मनिर्भर बनाएंगे तो पलायन रुकेगा। 
कृषि कल्याण विभाग के द्वारा मेले का आयोजन किया गया मिली में महिला बाल विकास उद्यानिकी विभाग पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई और किसानों को जानकारी दी गई कि किसान खेती के साथ पशुपालन का दूध उत्पादन का आत्मनिर्भर बन सकता है। 
तो वहीं स्थानीय ने ग्राम में पदस्थ किसी विस्तार अधिकारी पर गांव में ना रहने और कार्यक्रमों की जानकारी ना देने की भी गंभीर आरोप लगाए
इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV