प्रजापति सभा एवं सुधार समिति का होली मिलन समारोह आयोजन

✍️अनिल रजक दतिया
----------------------------------------------
दतिया। मंगलवार को प्रजापति सभा एवं सुधार समिति का होली मिलन समारोह पट्ठा पुरा स्थित 1008 काशी भगत बाबा गुरु के मंदिर आयोजित हुआ।वहीं समाज लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाईयां दी। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष  मनीराम प्रजापति और  कालीचरण प्रजापति के नेतृत्व में संपन्न की गई जिसमें वर्तमान अध्यक्ष  दयाराम प्रजापति खल का पूरा उपाध्यक्ष नंदराम प्रजापति भरत गढ़ सचिव  सुरेश कुमार प्रजापति खल का पूरा सह सचिव सूरज प्रजापति पट्ठा परा कोषाध्यक्ष विजय कुमार प्रजापति खल का पूरा शहर कोषाध्यक्ष किशन प्रजापति, पट्ठा पूरा, बीरन, गोविंदा प्रजापति, हरिमोहन प्रजापति, सुरेश प्रजापति, राजकुमार प्रजापति ,सीताराम प्रजापति ,लालाराम प्रजापति, राजा बाबू, प्रजापति कुलदीप, प्रजापति जगदीश, प्रजापति परमानंद प्रजापति ,लखन प्रजापति, महेश प्रजापति, राजा प्रजापति, राजू प्रजापति, नारायण प्रजापति ,बबलू प्रजापति ,जगमोहन प्रजापति, जीतू प्रजापति ,वकील जमुना प्रजापति, खल्का पूरा  रंजीत प्रजापति होली मिलन समारोह एवं नई कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान समारोह में उपस्थित  हुए।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV