पुलिस अधीक्षक के हाथ में जिले त्योहार पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर संभाली कमान


----------------------------------------------------
 होली के हुड़दंग पर पुलिस का रहा पहरा, शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाई होली
----------------------------------------
दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़  के हाथ में जिले में होली त्योहार पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर संभाली कमान। होली के हुड़दंग ओर कोरोना नियमो का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरे शहर में पहरा लगा रहा। जिससे होली के हुड़दंग में कोई असामाजिक तत्व अप्रिय घटना को अंजाम नही दे सके। साथ ही बढ़ते कोरोना के प्रभाव को लेकर भी लोगो मे कोरोना की साबधानी ओर नियमो का पालन कराये जाने हेतू सर्तक रहे। इसके चलते पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने शहर में फ्लैग मार्च निकाल कर इस बार मेरी होली मेरे घर का संदेश दिया था।कोविड-19 गाइडलाइन के तहत होली त्यौहार को लेकर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। होली में हुड़दंगियों को संदेश देने और लोगों में सुरक्षा के लिए जगह जगह पुलिस बल मौजूद रहा। होली के त्योहारों पर पुलिस विभाग द्वारा की गई व्यवस्था के तहत तीन अलग-अलग तरीकों से बल लगाया गया है जिसमें चार पहिया वाहन से पेट्रोलिंग, मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग और फिक्स पॉइंट लगाया गया है। पुलिस विभाग ने यह विशेष व्यवस्था रही।वही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कोविडि 19नियमो का पालन करने लोगों से  मेरी होली मेरे घर पर ही लोगों ने अपील का भी पालन किया। पुलिस विभाग द्वारा कोरोना के कसावट के साथ ही होली के हुड़दागिंयों पर पैनी नजर  रही। जिससे शांति सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार संपन्न कराने क्षेत्रों में जगह जगह भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं अतिरिक्त अधीक्षक कमल सिंह मौर्य लगाता क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे। जहां पुलिस की होली के चलते व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। वही होली के त्योहारों पर सिविल लाइन टीआई राकेश साहू और कोतवाली टीआई रविंद्र गुर्जर अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण किया पुलिस के पुख्ता इंतजाम रहे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV