महोबा/बैसे तो हमारे देश में माता सुरभी को पूज्यनीय होने का मान हाशिल हैं ।
वेद पुराण व सभी धार्मिक ग्रंथों ने इसे पूज्यनीय बताया है किंतु आज बड़े दुर्भाग्य की बात उभरकर सामने आ रही है
जहाँ एक ओर आम जनता ने गौ माता को ठुकरा दिया है तो वहीं सरकार भी इस दिशा में ध्यान देती नहीं दिखाई दे रही है सरकार ने गौ शालाओं पर सरकारी धन पानी की तरह बहाया है किंतु आज सरकार की अनदेखी के चलते गाय के मुख का निवाला भ्रष्टाचारियों के मुँह में समा रहा है।
जिसके परिणाम स्वरूप आज हमारे देश में माता सुरभी भूख से तड़फ कर घुट घुट कर मरने पर मजवूर है।
ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है महोबा जनपद के खरेला में जहाँ प्रतिदिन धेनुओं की मौत भूख प्यास से तड़फ कर होती देखी जा रही है जिन्हें भ्रष्टाचारियों द्वारा बेखौफ
जमीन में दफन कर दिया जाता है ।कैमरे में कैद तस्वीरों में सुरभी माता की दीन दशा साफ देखी जा रही है।
इस तरह अब असहारा सुरभी माता की दीन दशा किसी से छुपी नहीं रही है
संवाददाता हरी सिंह वर्मा पनवाड़ी महोबा
0 टिप्पणियाँ