ओरछा(हरीश दुबे)
।भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के माननीय प्रदेश अध्यक्ष, खजुराहो लोकसभा सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा जी एवम अभियान के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी जी के द्वारा कोविड 19 के फैल रहे संक्रमण से समाज को टीकाकरण हेतु जाग्रत करने के उद्देश्य से एक समयदानी दल का गठन मण्डल ओरछा मे किया। कोविड 19 टीकाकरण अभियान मे नगर ओरछा मे जनसहयोग भावना से भाजपा मण्डल अध्यक्ष विवेक सिंह तोमर ने वरिष्ठ नेतृत्व की मंशानुरूप एक मंडल प्रभारी पुस्पेंद्र सैन, एक मण्डल सह प्रभारी सौरभ यादव, तीन नगर केन्द्र प्रभारी लोकेंद्र परिहार, निक्की उपाध्याय, मुकेश्र विश्वकर्मा को बनाया गया है। साथ ही सभी बड़ों के भी वार्ड प्रभारी बनाए गए हैं जिनमें वार्ड नंबर 1 से श्रीमती मीना राय वार्ड नंबर 2 से गणेश पाल वार्ड नंबर 3 से अशोक कुशवाहा वार्ड नंबर 4 नीरज बंशकार वार्ड नंबर 5 हिरदेश राय वार्ड नंबर 6 राजू रजक वार्ड नंबर 7 अरुण सेन वार्ड नंबर 8 सचेंद्र कुमार सचान वार्ड नंबर 9 राजकुमार यादव वार्ड नंबर 10 श्रीमती सुधा यादव वार्ड नंबर 11 रजनीश दुबे वार्ड नंबर 12 श्रीमती प्रतिभा साहू वार्ड नंबर 13 सोनू कड़ा वार्ड नंबर 14 श्याम लाल कुशवाहा वार्ड नंबर 15 से अनिल यादव को वार्ड प्रभारी बनाया गया है । सभी वार्ड प्रभारियों ने सह प्रभारी एवं मंडल प्रभारी सहित भारतीय जनता पार्टी मंडल ओरछा की पूरी टीम सहित आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा में कोविड-19 टीकाकरण संबंधी जनजागृति के उद्देश्य हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया। प्रत्येक दिन टीम के सदस्य अलग-अलग भागों में जाकर 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ जनों एवं 45 से 59 वर्ष तक की आयु वाले ऐसे व्यक्तियों को जोकि किसी बीमारी रोग पीड़ा से ग्रसित हैं उन्हें चिन्हित कर कोविड-19 टीकाकरण लगवाने हेतु समझाईस देंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा में भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिला अध्यक्ष श्री अखिलेश अयाची जी के द्वारा "हेल्प डेस्क सेंटर" का शुभारंभ किया गया तथा सभी समय दानी साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और समझाया कि हमें किस प्रकार से समाज में जाकर जनजागृति पैदा करनी है। जिला अध्यक्ष श्री अयाची जी के नेतृत्व में अस्पताल से होते हुए संपूर्ण वार्ड नंबर 5 में घर घर जाकर सभी साथियों ने संपर्क किया तथा मेन चौराहे तक आकर बुजुर्गों वरिष्ठ जनों एवं घर के अन्य सदस्यों को कोविड 19 टीकाकरण लगवाने संबंधी जागृति पैदा की। इस अवसर पर मंडल महामंत्री प्रमोद परिहार राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमित राय, मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र खरे, युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित यादव,रजनीश दुबे देवकीनंदन राजपूत, सचिंद्र यादव ,सचिन सचान ,बृजेंद्र यादव प्रभारी पुष्पेंद्र सेन, सह प्रभारी सौरभ यादव, राजेंद्र कुमार केवट प्रिंस तिवारी मुकेश विश्वकर्मा ,हिरदेश राय सतीश शर्मा नीरज बंशकार लोकेंद्र परिहार, एड श्याम लाल कुशवाहा,डॉ महेंद्र श्रीमती मीना राय श्रीमती सावित्री गौर ,सौरव बोहरे निक्की उपाध्याय भूपेश पांचाल, नरेंद्र केवट, राहुल खरे मुन्ना पाल ,गोविंद यादव, अशोक कुशवाहा, विशाल कुशवाहा साथ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर रमेश बाबू आर्या सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।।।
0 टिप्पणियाँ