।छतरपुर/मातगुवां ।
नेशनल हाईवे 86 पर मातगुवां थाना क्षेत्र के खैंरों तिराहे पर आज सुबह करीब 5:30 बजे कार और पिकअप की जोरदार भिड़ंत होने से कार सवार हर्ष अग्निहोत्री, एवं प्रियांशु अग्निहोत्री निवासी छतरपुर गंभीर रूप से घायल है। जिनहे इलाज हेतु जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पिकअप क्रमांक MH 40 BG 9668 नागपुर से मिर्ची लेकर छतरपुर की ओर आ रही थी एवं कार क्रमांक UP16K8284 छतरपुर से सागर की ओर जा रही थी। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
*रिपोर्टर राजा राम साहू घुवारा*
0 टिप्पणियाँ