टोडीफतेहपुर(वीरेन्द्र तिवारी पिंटू महाराज)।कस्वा के मुहल्ला नजरगंज में विद्युत उपकेंद्र की चन्द दूरी पर बसे बाल्मीकि समाज के मुहल्ले में विद्युत विभाग का लगा हुआ क्षतिग्रस्त पोल पूरी तरह से झुक गया है जिसके गिरने से कभी भी कोई बड़ी अप्रिये घटना घटित हो सकती है।मुहल्लावासियों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को झुके हुए पोल के वावत अवगत कराये जाने के बाबजूद भी आज तक समस्या का कोई स्थाई समाधान नही किया गया।
मुहल्लावासियों ने बताया कि मकानो के नजदीक लगा हुआ बिजली विभाग का क्षतिग्रस्त पोल पूरी तरह से झुक गया है जो कभी भी टूटकर गिर सकता है जिसके गिरने से मकानो के क्षतिग्रस्त होने का खतरा मण्डरा रहा है एव उसी क्षतिग्रस्त झुके हुए पोल के आसपास मुहल्ले के सारे बच्चे दिन में चहलकदमी करते हुए खेलते रहते है मुहल्ला बालो द्वारा झुके हुए पोल के सम्बंध में विद्युत विभाग को कई वार अवगत कराएं जाने के बाबजूद भी आजतक झुके हुए पोल का कोई स्थाई समाधान नही किया जा सका।मुहल्ले बालो ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया की विद्युत विभाग सब कुछ जानकर भी अन्जान बना हुआ है अगर कही क्षतिग्रस्त झुका हुआ विजली का पोल टूटकर गिर जाता है और उससे मकानों एवं पोल के आसपास खेल रहे छोटे छोटे बच्चों के साथ कोई अप्रिये घटना घटित हो जाती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की ही होगी।मुहल्लावासियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए विद्युत विभाग के झुके हुए पोल को ठीक कराये जाने की मांग की है।
विद्युत विभाग अधिशाषी अभियंता मऊरानीपुर मनोज कुमार राय ने बताया कि झुके हुए पोल की समस्या का समाधान जल्दी कर दिया जायेगा

0 टिप्पणियाँ