उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश लाकर शराब बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार

 


      छतरपुर(राजाराम साहू)-रविवार को देहात भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी गौरी हार को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति  उत्तर प्रदेश से  मध्यप्रदेश में शराब  का विक्रय करने के लिए  शराब अवैध रूप से  ग्राम मवई घाट  ला रहा है, सूचना प्राप्त होने पर थाना गौरिहार पुलिस द्वारा ग्राम मवई घाट से आरोपी कमलेश  उर्फ पन्नालाल गुप्ता पिता स्वर्गीय श्री सिपाही लाल गुप्ता उम्र 33 साल निवासी ग्राम मवई घाट को पकड़ कर उसके कब्जे से तीन कार्टूनों में देसी एवं अंग्रेजी शराब 25 लीटर कीमती करीब ₹13000 की जप्त की गई उक्त शराब आरोपी द्वारा उत्तर प्रदेश से नाव के माध्यम से मध्यप्रदेश में लाकर बेचने के लिए लाया था आरोपी के विरुद्ध थाना गौरीहार में अपराध क्रमांक 5/2021 धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कायम किया गया है उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी गौरीहार उप निरीक्षक कुलदीप जादौन एएसआई सुरेश विश्वकर्मा आरक्षक अखिलेश मिश्रा कपिंद्र घोष निकेश यादव हरिराम वर्मा हरिशरण यादव महिला आरक्षक ज्योति परिहार, अंकिता सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV