बमोरी कला( टीकमगढ़)
रेत माफियाओं के खिलाफ पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही धरपकड़ की कार्यवाही से दिनदहाड़े रेत का अवैध उत्खनन परिवहन करने वाले माफियाओं में न केवल हड़कंप मच गया है। बल्कि प्रतिदिन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होने से अब माफियाओं में हड़कंप मच गया है और इसी कड़ी में एक नई मामला भी जुड़ गई है।
रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रैक्टर ट्राली सहित चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बमोरी कला रश्मि जैन ने बताया कि माफियाओं के खिलाफ
पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमएम चौरसिया के निर्देशन में मध्य तारा एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली सहित आरोपी दिलीप साहूॄ उम्र 24 साल पुत्र चालीराम साहू
निवासी नरेनी को थाना बमोरी कला को क्षेत्र निबोरा रोड पर स्कूल के पास बमोरी कला में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पकड़ा है आरोपी के पास से पावर 425 ट्रैक्टर ट्राली को मैं रेत के जप्त किया गया है।
जब आरोपी से रेत के संबंध में दस्तावेज की मांग की गई तो मौके पर कोई भी दस्तावेज नहीं मिले पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 एवं मध्य प्रदेश गौड खनिज अधिनियम की धारा 53( ख) के तहत कार्यवाही की है जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है ।
ट्रैक्टर की कीमत चालक तथा रेत कीमत पांच हज़ार रुपये बताई गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रश्मि जैन ,ए एस आई सीके पांडे ,प्रधान आरक्षक रामपाल मिश्रा, आरक्षक शैलेंद्र सिंह परिहार कमल सिंह सेंगर
आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ