निवाड़ी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी अनुरागी ने बताया कि दिव्यांगों के परीक्षण एवं दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी किये जाने हेतु प्रषासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिला दिव्यांग बोर्ड का आयोजन किया जा रहा है। तदनुसार निवाड़ी जिले में माह के प्रथम एवं तृतीय शुक्रवार को मेडिबोर्ड का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार टीकमगढ़ जिले में माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड का आयोजन किया जायेगा। बोर्ड में दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया एवं दिव्यांगजनों को पात्रतानुसार प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे।

0 टिप्पणियाँ