टोड़ीफतेहपुर(झांसी)।शीत लहर के चलने से अचानक पारा गिर जाने के कारण ठण्ड का प्रकोप ज्यादा बढ़ जाने से गरीब असहाय एवं बस स्टैंड पर आने बाले यात्रियों व राहगीरो को ठण्ड से बचाव हेतु नगर पंचायत टोड़ी फतेहपुर द्वारा अलाव जलवाया गया एवं नगर पंचायत में रैनबसेरा का शुभारम्भ किया गया।
सर्दी का सितम लगातार बढ़ने से लोगो को गर्म कपड़ों एवं अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है,गर्म कपड़ों के पहनने के बाबजूद भी लोग ठिठुर रहे है।सर्दी के सितम को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा तीन स्थानों पर अलाव जलाये जाने की व्यवस्था की गई है जो बस स्टैंड,बैरियल के पास एवं बैंक,थाना,स्कूल और नगर पंचायत आने बालो के लिए पीएनबी बैंक के पास अलाव जलाये जाने की शुरुआत की गई है एव निराश्रित असहाय गरीब लोगों के लिए नगर पंचायत द्वारा रैनबसेरा का शुभारम्भ किया गया जिसमें लोग आकर ठण्ड से अपना बचाव कर सकते है।
अधिशाषी अधिकारी सरोज कुमार सिंह ने बताया कि ठण्ड के प्रकोप को देखते हुए अभी तीन स्थानों पर अलाव जलाये जाने की व्यवस्था की गई है ठण्ड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ने पर अलाव जलाये जाने के स्थानों की संख्या बढ़ोत्तरी की जा सकती है,निराश्रित असहाय गरीबो के लिए नगर पंचायत में रैनबसेरा की व्यवस्था की गई है रैनबसेरा में शुक्रवार की रात्रि में 6 लोगो रुके,असहाय निराश्रित लोगो के लिए नगर पंचायत द्वारा नगर पंचायत में खोले गए रैनबसेरा में आकर रुक सकते है जो निःशुल्क है।
![]() |
| रिपोर्ट:वीरेंद्र तिवारी पिंटू महाराज |



0 टिप्पणियाँ