किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों से किया सीधा सम्बाद

 थाना परिसर में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन





टोड़ीफतेहपुर(झांसी)।मंगलवार को थाना टोड़ी फतेहपुर परिसर में तहसीलदार टहरौली लक्ष्मीनारायण एवं क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर डॉ अभिषेक राहुल की अध्यक्षता में विशाल किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कस्वा एव क्षेत्र के किसानों सहित किसान महिलाओ ने भी भाग लिया और अपनी समस्याओं से अधिकारीगणो को रुवरु कराते हुए सीधा सम्बाद किया। अधिकारिगणो द्वारा किसानों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया गया।

थाना परिसर में आयोजित किसान गोष्ठी में तहसीलदार टहरौली लक्ष्मीनारायण ने किसानों को शासन द्वारा बताए गए  14 विन्दुओं के वावत विस्तार से बताते हुए किसानों से सीधा सम्बाद किया और किसानों को विन्दुवार बताते हुए बताया कि किसान अपनी समस्याओं को निःसंकोच बताकर कर अग्रसरित किये गए अधिकारियों द्वारा उनका निस्तारण किया जाना,धार्मिक स्थल के धर्मगुरुओ से सीधा सम्बाद करना,प्रभावशाली किसानों का ग्रामो भृमण कर चिन्हित उनको एक जगह एकत्रित कर उनसे सीधा सम्बाद करना,किसानों की समस्याओं के निस्तारण हेतु तहसीलदार एवं थानाध्यक्ष को निर्धारित किया गया है। जिसकी समीक्षा उच्चाधिकारियों द्वारा की जायेगी,शासन की मंशानुसार किसानों को हर सुबिधा मुहैया कराया जाना सुनिश्चित किया जाय,किसानों को उत्तपन्न होने बाली समस्याओं का निस्तारण आपस मे सद्भावना भाईचारा के साथ किया जाय जिससे आपस मे मेल मिलाप बना रहता है एवं आये हुए सभी किसानों को MSP के बारे में विस्तार से समझाते हुए बताया गया कि न्यूनतम एवं अधिकतम मूल्य सरकार द्वारा निर्धारित किये जाने पर भी किसानों को फसलो का सही दाम नही दिया जाता है जिसको दिलाये जाने के लिए शासन तत्तपर्य है एव किसानों को होने बाली किसी भी प्रकार की कोई शिकायत है तो सीधा जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी से सम्बाद कर बता सकता हैं एवं तहसीलदार टहरौली द्वारा किसानों को अपना मोबाइल नम्बर 9808391400  दिया गया जिसपर भी किसान अपनी समस्याओं को बता सकता है।तहसीलदार ने महिलाओं के वावत बताया कि महिलाओ का सम्मान इस भावना के साथ करो जैसे मंदिरों में जाकर भगवान के प्रति रखते हो लोगो द्वारा जितनी खुशी पुत्र होने पर होती  है उतनी ही खुशी पुत्री के जन्म पर भी होना चाहिए।

कास्तकारों के मृतक हो जाने पर बताया गया कि उनके स्थान पर परिवार बालो का नामान्तरण किये जाने का कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है जिसमे लेखपाल द्वारा घर घर जाकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है,एवं तहसील टहरौली के 122 गाँव मे घरोनी का कार्य भी बड़े व्यापक स्तर पर किया जा रहा हैं।तहसीलदार द्वारा आगे बताया गया कि राष्टीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत पति की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी को 30हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है और किसान की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर 5लाख रुपये का शासन की लाभकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑन लाइन आवेदन करना जरूरी है।

क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर अभिषेक राहुल ने किसान गोष्ठी में किसानों से सीधा सम्बाद करते हुए बताया कि समस्या किसी भी विभाग से सम्बन्धित क्यो न हो उन समस्यायो का समाधान उस विभाग के सम्बंधित अधिकारीगणो द्वारा निस्तारण किया जायेगा किसान बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया जाना ही है।

किसानों की बैठक में सीधा सम्बाद करते हुए किसान विनोद पटेल पंडवाहा ने बताया कि कई किसान आज भी प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से वंचित घूम रहे है जिनके द्वारा कई बार तहसील जाकर कागज जमा कर दिए गए है। फिर भी आज तक उन्हें प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ नही मिल सका हैं भारतीय किसान यूनियन नगर अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद दुवे(सरपंच)ने बताया कि किसानों के लिए काल का ग्रास बने अन्ना जानवर एवं पशुपालको द्वारा अपने जानवरो को न बाँधे जाने से किसानों के लिए बड़ी जटिल समस्या बनी हुई है। इस सर्दी में पूरी रात जागकर खेतो की रखवाली करनी पड़ रही है प्रवीण यादव रजवारा ने बताया कि बिजली विभाग की मनमानी के चलते किसान बड़ा परेशान है बिजली आने एवं जाने की कोई समय सारणी निर्धारित नही है एवं कभी कभी लो वोल्टेज के आने से पानी की मोटरें नही चल पाती है जो यह एक किसानों के लिए बड़ी जटिल समस्या बनी हुई है,भाजपा मण्डल अध्यक्ष हाकिम सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा किसानों को अच्छी उपज हेतु करोड़ो रूपये की लागत से बनाया गया पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पथराई बाँध का लाभ किसानों को नही मिल पा रहा है। पथराई बांध से निकली दाई ओर की मुख्य नहर का पानी आज तक सिचाई विभाग द्वारा टेल तक नही पहुचा पाये जिससे सेकड़ो एकड़ जमीनों की खड़ी फसले सूखने की कगार पर है।

किसानों द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान किये जाने हेतु तहसीलदार टहरौली लक्ष्मीनारायण एवं क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर डॉ अभिषेक राहुल द्वारा उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रषित कर दी गई है और किसानों को पूर्ण भरोसा दिलाते हुए बताया कि समस्याओं का निस्तारण जल्दी ही कर दिया जायेगा।

किसान गोष्ठी में अनुउपस्थित रहे नगर पंचायत टोड़ी फतेहपुर अधिशाषी अधिकारी सरोज कुमार सिंह के खिलाफ तहसीलदार टहरौली द्वारा उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की गई।

किसान गोष्ठी में कस्वा एवं क्षेत्र के किसानों सहित महिला किसानों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को लेकर सीधा सम्बाद भी किया अंत में थाना अध्यक्ष राजपाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।


रिपोर्ट वीरेंद्र तिवारी पिंटू महाराज




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV