मायके बालो ने ससुराल बालो पर लगया हत्या का आरोप
झांसी के थाना टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सुजवा में एक नवविवाहिता की कमरे में लगे पंखे पर रस्सी के फन्दे पर झूलती हुई मिली जिसकी सूचना सुजवा चौकीदार मुकेश द्वारा पुलिस देते हुए बताया गया कि राजेश की पत्नी की लाश कमरे में लगे फंखे पर झूल रही है चौकीदार की सूचना पर पहुँचे थाना अध्यक्ष राजपाल सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घनश्याम पुत्र नङ्गे निवासी ग्राम ख़िलारा थाना मऊरानीपुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी नातिन आरती उम्र लगभग 21 वर्ष की शादी ग्राम सुजवा थाना टोड़ीफतेहपुर निवासी राजेश पुत्र बृजभूषण के साथ 9 दिसम्बर 2020 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुई थी,शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया गया था। पर ससुराली जन द्वारा और अतिरिक्त दहेज की मांग किये जाने पर मेरे द्वारा ससुराल बालो को बताया गया कि 8 लाख सहित 2 लाख अतिरिक्त रुपये दहेज का समान खरीदने के लिए दिए गए है पर ससुरालियों की इतने में भी पूरी तृप्ति नही हुई और मेरी नातिन आरती को अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर पति राजेश ससुर बृजभूषण एवं सास किशोरी देवी और मामा भज्जू द्वारा अतिरिक्त दहेज के मांग किये जाने के बावत ताना देते हुये शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा जिसकी जानकारी मेरी नातिन आरती द्वारा मुझे दी गई थी। जिसको लेकर हम लोगो ने रिस्तेदारो को एकत्रीत कर बताया पर दहेज के लोभियों द्वारा मेरी नातिन आरती की जीवन लीला समाप्त कर दी।जिसकी जानकारी हम लोगो को आरती के पति राजेश द्वारा फोन से दी गई कि तुम्हारी आरती ने फांसी लगा ली है जिससे उसकी मृत्यु हो गई है।थाना अध्यक्ष राजपाल सिंह ने तहरीर के आधार पर राजेश पुत्र बृजभूषण पति, बृजभूषण पुत्र पहलवान ससुर, किशोरी देवी पत्नी बृजभूषण सास निवासीगण ग्राम सुजवा थाना टोड़ीफतेहपुर एवं भज्जू (मामा) निवासी ग्राम पसराई थाना टहरौली के खिलाफ धारा 498A,304B,504,दहेज अधिनियम 3,4 के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज कर ली।
देखिये दहेज के लोभियों को शादी हुए कुल 13 दिन हुए थे जिसके हाथो की अभी मेहन्दी तक नही छूटी थी और ससुराल बालो द्वारा मौत की नीद सुला दिया गया।नवविवाहिता अपने मन मे क्या क्या सपने और अरमान सजोकर अपने माता पिता को छोड़कर अपने पिया के घर आई थी पर दहेज के लोभियों द्वारा महज 13 दिन में ही नवविवाहिता के सपनो को चकनाचूर कर मौत की नीद सुला दिया गया जिसने अभी शादी के महज 13 दिन ही गुजरे थे।
![]() |
रिपोर्ट: वीरेंद्र तिवारी पिंटू महाराज |


0 टिप्पणियाँ